1. सलमान खान पहुंचे संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बुधवार को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। यह पार्टी मुंबई के बांद्रा इलाके में आयोजित की गई थी। सलमान काली टी-शर्ट और डेनिम जींस में अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे। फोटो खिंचवाते वक्त वे थोड़े गंभीर नजर आए लेकिन जैसे ही उन्होंने एक छोटे बच्चे को देखा उनका मूड बदल गया। उन्होंने बच्चे से बात की और साथ में फोटो भी खिंचवाई। एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी इस पार्टी में शिरकत की और इंस्टाग्राम पर सलमान और संगीता के साथ फोटो शेयर कर शुभकामनाएं दीं। 2. ‘फोर इयर्स लेटर’ में रोमांस की नई कहानी: इंडो-ऑस्ट्रेलियन वेब सीरीज ‘फोर इयर्स लेटर’ का प्रीमियर 11 जुलाई को लायंसगेट प्ले पर होगा। इससे पहले यह शो ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में शहाना गोस्वामी और अक्षय अजीत सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में शहाना ने बताया कि उन्हें 30 की उम्र में रोमांटिक किरदार निभाने का मौका मिला जो खास अनुभव रहा। वहीं अक्षय ने कहा कि उनके किरदार को निभाना आसान नहीं था क्योंकि इसकी गहराई को महसूस करना जरूरी था। 3. महेश बाबू को रियल एस्टेट घोटाले में लीगल नोटिस: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू एक रियल एस्टेट घोटाले के मामले में कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि एक फर्जी प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट के प्रमोशन में वे ब्रांड एंबेसेडर बने थे जिससे लोगों को भरोसा हुआ और उन्होंने निवेश किया। हैदराबाद की एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद रंगा रेड्डी जिला कंज्यूमर कमिशन ने उन्हें नोटिस भेजा है। बताया गया है कि महिला ने करीब 34.80 लाख रुपये निवेश किए थे। 4. अवैध बेटिंग एप मामले में ED की कार्रवाई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बेटिंग एप्लिकेशन के प्रचार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इसमें एक्टर विजय देवरकोंडा राणा डग्गुबाती और प्रकाश राज समेत कुल 29 सेलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं। आरोप है कि इन सितारों ने अवैध बेटिंग एप का प्रचार किया जिससे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोग गुमराह हुए और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस की FIR के आधार पर की गई है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा हो सकता है। 5. महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज: धार्मिक और पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में भक्त प्रह्लाद की आस्था और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार के जरिए अधर्म पर धर्म की विजय को दर्शाया गया है। 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत ॐ ब्रह्मा देवाय नमः मंत्र से होती है और दृश्य अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक हैं। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।