सेंसेक्स 50 अंक ऊपर 83500 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार 8 जुलाई को सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा चढ़कर 83500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 20 अंक की तेजी है ये 25480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है। टाइटन का शेयर करीब 5% नीचे है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4% चढ़कर कारोबार कर रहा है। जोमैटो टाटा मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स 1% तक ऊपर हैं। कल भारत बंद 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे बैंक बीमा डाक कोयला खनन हाईवे निर्माण और कई राज्यों में सरकारी परिवहन जैसी अहम सेवाएं कल यानी 9 जुलाई को प्रभावित हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल यानी भारत बंद पर जाने वाले हैं। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने हड़ताल बुलाई है। इस बंद का मकसद केंद्र सरकार की उन नीतियों का विरोध करना है जिन्हें यूनियनें मजदूर-विरोधी किसान-विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक मानती हैं। जून में 2.6% रह सकती है महंगाई दर जून में लगातार आठवें महीने महंगाई से राहत मिली है। दाल चावल तेल और सब्जियां जैसी 20 जरूरी चीजों में से 16 के दाम 24% तक घटे हैं। केवल 4 चीजें 30% तक महंगी हुई हैं तुअर (अरहर) दाल सबसे ज्यादा सस्ती होने वाली कमोडिटी में शामिल है। सन फ्लावर ऑयल के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के एसेंशियल कमोडिटी इंडेक्स से ये जानकारी सामने आई है। ट्रम्प ने टैरिफ डेडलाइन 1 अगस्त तक बढ़ाई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को घोषणा की है कि वे ग्लोबल टैरिफ बढ़ाने की अंतिम तारीख 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश-जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान भी किया है। ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को सभी प्रभावित देशों को औपचारिक रूप से लेटर भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी। इम्पीरियल ब्लू को खरीद सकती है भारतीय कंपनी तिलकनगर-इंडस्ट्रीज मैनसन हाउस ब्रांडी बनाने वाली कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज फ्रांसीसी शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड से इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार तिलकनगर इस डील को पूरा करने के लिए कर्ज और इक्विटी से फंड जुटाएगी।