Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
07-Jul-2025

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 83350 पर कारोबार कर रहा हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 7 जुलाई को सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे 83350 के स्तर पर है। निफ्टी में भी करीब 30 अंक की गिरावट है ये 25450 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है। BEL टेक महिंद्रा और इटरनल 1.6% तक गिरे हैं। ट्रेंट एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब 1% की तेजी है।निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 नीचे हैं। NSE के IT मेटल फार्मा बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट है। FMCG कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस में तेजी है। ट्रैवल फूड सर्विसेज का IPO आज से ओपन हुआ लाउंज और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का IPO आज यानी 7 जुलाई को खुल गया है। ये 9 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी इस IPO के जरिए 2000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में 1.8 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है भारत जल्द अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा भारत जल्द ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकता है। क्योंकि अमेरिका ने पैसेंजर व्हीकल छोटे ट्रक और कुछ ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स पर 25% ड्यूटी लगाने का फैसला किया है जिससे भारत का 2.89 बिलियन डॉलर (करीब ₹24710 करोड़) का एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकता है। जोमैटो के फूड और डिलीवरी बिजनेस के CEO बने आदित्य ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कंपनी एटर्नल (पूर्व में जोमैटो) ने आदित्य मंगला को अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और सीनियर मैनेजमेंट प्रोफेशनल (SMP) नियुक्त किया है। कंपनी ने बताया कि मंगला की नियुक्ति 6 जुलाई 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के बाद दो साल के लिए की गई है देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई भारत दुनिया का चौथा सबसे समान समाज वाला देश बन गया है। इसका मतलब यह है कि देश में जो भी डेवलपमेंट हो रहा है उसका फायदा मैक्सिमम लोगों तक पहुंच रहा है वर्ल्ड बैंक लेटेस्ट रिपोर्ट- गिनी इंडेक्स में यह जानकारी सामने आई है। इस लिस्ट में भारत 167 देशों से ऊपर और स्लोवाक गणराज्य स्लोवेनिया और बेलारूस से नीचे है।