Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Jul-2025

छिंदवाड़ा के बाल वैज्ञानिक प्रदेश में लहरा रहे अपना परचम बूथ मजबूती के लिए कांग्रेस ने दिया बीएलए प्रशिक्षण बस संचालकों की चेतावनी समस्या का नही हुआ समाधान तो होगी हड़ताल महंगे शौक पूरे करने एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी दो आरोपी गिरफ्तार भारी बारिश और घने जंगल भी नहीं रोक सके दादा भक्तों के कदम शासकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा किए जा रहे नवाचार साफ नजर आ रहे है। पहले जहंा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश मेंं छिंदवाड़ा का नाम रौशन किया वहीं अब इंस्पायर अवार्ड में भी बाल वैज्ञानिकों ने सोच के आधार पर तैयार किए मॉडलों से छिंदवाड़ा को गौरवंत्ति किया है। इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ३३४ बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए थे। जिनमें से ३३ मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन के लिए किया गया है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदेश में सबसे अधिक मॉडल छिंदवाड़ा से चयनित किए गए है इस वजह से छिंदवाड़ा को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। जोकि जिले के लिए गौरव की बात है। कांग्रेस बूथ को मजबूत करने में सतत रूप से जुटी हुई है। इसी कढ़ी में बीएलए की नियुक्ति को लेकर जारी प्रक्रिया के तहत शनिवार को राजीव कांग्रेस भवन में बीएलए की नियुक्ति को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों व मतदाता सूची के जिला प्रभारी के द्वारा आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई। शहर कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत सभी ब्लॉक के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के जिला मतदाता सूची प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बीएलए के फार्म भरने के तौर तरीकों से अवगत कराया एवं उसमें भरी जाने वाली जानकारियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। छिंदवाड़ा बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। एसोसिएशन ने 2 जुलाई को प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बस स्टॉप चिन्हित करने की मांग की थी। एसोसिएशन का कहना है कि मांगों पर कोई समाधान नहीं हुआ और लगातार चालानी कार्रवाई से चालक-परिचालक और यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है। इससे दिव्यांग महिलाएं और स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि यदि 9 जुलाई तक मांगें नहीं मानी गईं तो जिलेभर में बस संचालन बंद कर दिया जाएगा। कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विनोद उर्फ रोहित गौतम और अनुज सिगोतिया छिंदवाड़ा ने दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे जहां पीड़ितों के खातों से कुल ₹1.09 लाख निकाले गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹60000 नगद 19 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और एक एक्टिवा जब्त की है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पहले दिल्ली में इस तरह की ठगी करते थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। छिंदवाड़ा से खंडवा तक निकाली जा रही दादा धुनीवाले की पदयात्रा में आस्था की मिसाल देखने को मिल रही है। सांसद बंटी विवेक साहू बीते 10 दिनों से दादा भक्तों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। बैतूल के आगे आशापुर के घने जंगलों और खराब मौसम के बावजूद न भक्तों की श्रद्धा डगमगाई और न ही कदम थमे। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर बिजली व नेटवर्क जैसी परेशानियां भी आईं फिर भी भजन-कीर्तन के साथ भक्त निरंतर आगे बढ़ते रहे। जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों और नागरिकों का उत्साह भी यात्रा में निरंतर बना हुआ है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न जुन्नारदेव स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की बैठक विधायक सुनील उइके की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम कामिनी ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे बीएमओ डॉ. सोनम यादव सहित अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड शव परीक्षण कक्ष कैंटीन व रसोईघर निर्माण तथा मरम्मत कार्य के प्रस्ताव पारित किए गए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सैकड़ो पौधे लगाकर मनाया हरियाली महोत्सव हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी डी. कल्याण चक्रवर्ती कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एसपी अजय पांडे सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों पुलिस कर्मियों एवं नवआरक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से सैकड़ों पौधे रोपे गए। पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए वृक्षारोपण की अपील की गई।कार्यक्रम का समापन “हरियाली बढ़ाओ जीवन बचाओ” के संकल्प के साथ हुआ। विश्व बैडमिंटन दिवस पर प्रशिक्षकों ने दी बैडमिंटन इतिहास की जानकारी जिला बैडमिंटन संघ द्वारा विश्व बैडमिंटन दिवस का आयोजन ओलिंपिक स्टेडियम हॉल में शनिवार को किया गया। जिसमें बैडमिंटन के इतिहास की जानकारी एवं भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से खिलाडिय़ों को समझाया गया। मुख्य प्रशिक्षक जावेद खान ने सभी खिलाडिय़ों को बताया कि बैडमिंटन खेलने से संपूर्ण शरीर का अभ्यास होता है तथा शरीर सदैव स्वस्थ रहता है उन्होंने बैडमिंटन खिलाडिय़ों को विभिन्न सुझाव एवं नवीन नियमों से अवगत कराया। संतों के सानिध्य में निकलेगी दिंडी यात्रा आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर भगवान विट्ठल-रुक्मणि को समर्पित दिंडी यात्रा कल निकाली जाएगी। दिंडी यात्रा का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार एवं अभिषेक के साथ होगा। यात्रा दोपहर 12 बजे संतों के सानिध्य में शिव गजानन मंदिर के लिए रवाना होगी जहां संतो के प्रवचन होंगे। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है। धूमधाम से मनाया जाएगा गणेशोत्सव बाल गोपाल समाज की बैठक सम्पन्न श्री बाल गोपाल समाज मंडल गणेश चौक पोफली बाड़ा श्रीराम मंदिर में गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल के सभी सदस्यों ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव रखे। बताया गया कि इस वर्ष मंडल का 125वां वर्ष है जिसे भव्यता से मनाया जाएगा। गणेश जी की दिव्य झांकी सजाने की योजना बनाई गई है। मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में सहभागिता की अपील की है। कांग्रेस महिला सेवादल ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि कांग्रेस महिला सेवादल द्वारा स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। जिला महिला सेवादल अध्यक्ष डॉ. शबाना यास्मीन खान के नेतृत्व में चार फाटक स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रेरणादायक विचारों को साझा किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। हर्रई पेशाब कांड के विरोध में आदिवासी समाज ने किया उग्र प्रदर्शन जिले के हर्रई क्षेत्र में बीते दिन एक अनुसूचित जनजाति के युवक के साथ मारपीट जातीय अपमान व अपहरण जैसी अमानवीय घटना सामने आई थी। पीड़ित राजकुमार बट्टी ने आरोप लगाया कि अनावेदकगणों ने उसे घर से उठाकर बेरहमी से पीटा और धमकियां दीं। घटना के बाद थाना हर्रई में रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने पक्षपातपूर्ण ढंग से एफआईआर दर्ज की। घटना के विरोध में ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने हर्रई-नरसिंहपुर मार्ग पर धरना दिया और मुख्य आरोपि सहित अज्ञात युवको की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है