चोरों के हौंसले बुलंद सोता रहा परिवार चोरों ने पार किये जेवरात व नकदी राजस्व विभाग की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण यौमे आशुरा पर याद किये गए शहीदाने कर्बला जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार रात ग्रामीण थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 बालाजी नगर कोसमी में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 18 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपये नकद चुरा लिए। मकान मालिक पंकज शर्मा के मुताबिक वे शनिवार सुबह अपने बेटे को नागपुर छोड़ने गए थे और रात करीब 11 बजे लौटे। परिवार के साथ सोते समय चोरों ने लोहे की सरिया से दरवाजा खोलकर वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह उठने पर घटना का पता चला। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। यह रोड नक्शे में नहीं है यहां से आना-जाना प्रतिबंधित है। यह प्रशासन की चेतावनी नहीं बल्कि ग्रामीणों द्वारा लगाई गई सूचना है। मामला जनपद पंचायत लांजी के ग्राम पंचायत बिसोनी के दखनीटोला का है। जानकारी के अनुसार यह मार्ग पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो गया है। मार्ग में वाहन चलना तो दूर पैदल भी आवागमन नहीं कर सकते। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में होने वाली परेशानी से ग्राम पंचायत को अनेक बार अवगत कराया गया है लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। उक्त मार्ग को नक्शे में नहीं होने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने यहां पर सूचना बोर्ड लगा दिया है। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन-हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। यौमे आशूरा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने रोजा रखकर मस्जिदों और घरों में विशेष नमाज अदा की। जगह-जगह ताजिए निकाले गए अखाड़ों का आयोजन हुआ और लंगर खिचड़ा शरबत आदि तक्सीम कर शहीदाने कर्बला को याद किया गया चांदनी चौक सहित शहर के वार्डों में देर रात तक आयोजन चलते रहे। युवाओं ने धधकते अंगारों पर चलकर अपने जज़्बे का प्रदर्शन किया। लोहारा पहाड़ी स्थित वारिस पिया की दरगाह में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे। पूरे दिन धार्मिक वातावरण में शांति और भाईचारे की मिसाल देखी गई। हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स पूर्ण अकीदतो हर्षोल्लास औऱ विधि विधान के साथ मनाया जा रहा हैं।बाबा के इस सालाना उर्स मुबारक़ पर उर्स कमेटी द्वारा मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया दरबार को दुल्हन की तरह सजाकर रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। जहां हर साल की तरह इस साल भी रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर 9 जुलाई की रात कव्वाली व कुल शरीफ की फातिहा के बाद उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा।इसी कड़ी मे हजरत हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती के 221 वे सालाना उर्स मुबारक पर हर साल की तरह इस साल भी अमनो अमान के पैगाम के साथ दरगाह शरीफ से शाही संदल निकाला गया।. बिरसा विकासखंड की प्राथमिक शाला अचनाकपुर में मध्यान्ह भोजन योजना में भारी अनियमितता सामने आई है। शनिवार 5 जुलाई 2025 को विद्यालय में 92 में से 75 छात्र उपस्थित थे। शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार पराठा मिक्स दाल और हरी सब्जी देना था लेकिन बच्चों को सिर्फ दाल-चावल परोसा गया। सरपंच विमल तिल्लासी ने निरीक्षण के दौरान मीनू उल्लंघन की पुष्टि करते हुए पंजी में अग्रिम कार्रवाई हेतु टिप्पणी दर्ज की। बताया गया है कि सहायता समूह व प्रधान पाठक द्वारा मनमर्जी से भोजन वितरित कर बच्चों के पोषण के अधिकार से खिलवाड़ किया जा रहा है। शासन द्वारा खर्च किए जा रहे करोड़ों रुपयों के बावजूद बच्चों को तय मीनू नहीं मिल रहा।