कॉलोनाइजर की करतूत से बाढ़ जैसे हालात विधायक-सांसद ने भी उठाई आवाज नक्सलियों का स्लीपर सेल गिरफ्तार परिजनों ने गुमराह कर गिरफ्तार करने का लगाया आरोप प्राथमिक शाला मानपुर के छात्र छात्राओं को नहीं परोसा गया मध्यान भोजन। बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 देवटोला में कॉलोनाइजर द्वारा पानी जाने का नाला बंद कर दिया। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। शनिवार को किसानों और ग्रामीणों ने आक्रोश जतात हुए ऑवलाझरी पेट्रोल पम्प के सामने चकाजाम प्रदर्शन कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन तीन घंटे से अधिक समय तक चलते रहा। इस दौरान राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों के समर्थन में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे व पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने भी मौके में पहुंचकर बंद नाला खुलवाने व कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। आंदोलन की सूचना मिलते ही बालाघाट तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार सहित पुलिस अमला भी मौके में पहुंचा और आंदोलनकारियों को समझाईश दी गई। बालाघाट. हट्टा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी गोदरी के ग्राम ठाकुरटोला निवासी नैनसिंह धुर्वे को नक्सलियों की मदद करने नक्सली विचारधार का प्रचार प्रसार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नैनसिंह ने पूछताछ में नक्सलियों का सहयोग करने की बात भी स्वीकार की है। नैनसिंह से जब्त मोबाइल की जांच की जा रही है। उसके घर से नक्सलियों के हाथों से लिखी पर्ची को भी जब्त किया गया है। इधर जिला मुख्यालय पहुंचकर नैनसिंह धुर्वे की मां धुरपता बाई भाई भैनसिंह ने बताया कि पुलिस ने जमीन का पट्टा दिए जाने की बात कहकर उसे 3 जुलाई को घर से लेकर गए थे। 4 जुलाई को जब मोबाइल के माध्यम से नैनसिंह से चर्चा की गई तो उसने पुलिस द्वारा प्रताडि़त किए जाने और नक्सलियों से संबंध होने की बात कबूलने के लिए दबाव बनाने की जानकारी दी। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही करने और नैनसिंह को रिहा किए जाने की मांग की है। चरेगांव संकुल के अंतर्गत प्राथमिक शाला मानपुर मे आज दिनाँक को प्राथमिक स्कूल मे पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन नहीं परोसा गया जिस कारण पालको द्वारा दूरभाष मे पंचायत के सरपंच को शिकायत किया जिसपर चरेगांव सरपंच प्रतिनिधि मानपुर प्राथमिक शाला पहुंच कर पालको से जानकारी लेते हुये छात्र छात्राओं से भी मध्यान भोजन की जानकारी ली जिसपर अध्यनरत छात्र छात्राओं ने बताया कि हमें मध्यान भोजन नहीं दिया गया। मानपुर मे पदस्थ शिक्षक ने बताया कि लिल्हारे शिक्षक द्वारा मध्यान भोजन मद कि राशि का आहरण 17 जून को 17000 किया है परन्तु मुझे राशि प्रदाय नहीं किया वर्तमान समय तक मै स्वयं के पास कि राशि से मध्यान भोजन कराया हूँ मध्यान भोजन का अनाज का आवंटन भी लिल्हारे सर द्वारा ही उचित मूल्य दुकान से निकाला जाता है। यह सुनकर मानपुर के ग्रामीणों ने लिल्हारे के विरुद्ध शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी से दूरभाष मे शिकायत कर लिल्हारे पर शासनात्मक कार्यवाही कि मांग किये है। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन हुसैन और उनके 72 जानिसारो की शहादत का पर्व मुहर्रम 26 जून से जिले सहित पूरी दुनिया में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मनाया जा रहा है। जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम भरवेली में उर्दू माह मोहर्रम की 9 तारीख को शहीदे कर्बला की याद में लंगर ए हुसैन का आयोजन किया गया। जहां पिछले 16 वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए सभी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व समाज सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बताया गया कि उर्दू माह मोहर्रम की 9 तारीख को प्रतिवर्ष ग्राम भरवेली में हिंदू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे को ध्यान में रखते हुए सभी के सहयोग से यादे हुसैना लंगर ए आम का आयोजन किया जाता है। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजई अंतर्गत ग्राम केवाटोला के नव-निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम ५ जुलाई को संपन्न हुआ। शनिवार को सुबह से रामभक्त हनुमान की विधि-विधान से पूजा प्रारंभ की गई। दोपहर १.३० बजे से हवन पूजन कर महाआरती की गई। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।