Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Jul-2025

दलदल मे तब्दील हुआ गांधीगंज का सब्जी बाजार डॉ मुख़र्जी का संपूर्ण जीवन देश सेवा के लिए समर्पित रहा -शेषराव यादव खंडवा सीमा पर पहुंची दादा भक्तो की पदयात्रा वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने शुरू किया पर्यावरण संरक्षण अभियान छात्रावास में एबीवीपी ने विद्यार्थियों संग किया वृक्षारोपण शनिचरा स्थित गांधीगंज क्षेत्र की अस्थायी सब्जी मंडी इन दिनों बारिश के चलते गंदगी और कीचड़ में तब्दील हो गई है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे शुरू होकर 12 बजे तक लगने वाली इस मंडी में न तो सफाई की समुचित व्यवस्था है और न ही किसी तरह का नियोजन। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि बारिश का पानी ठहरने और फेंकी गई सब्जियों के कारण कीचड़ फैलता है जिससे ग्राहकों और व्यापारियों को भारी परेशानी होती है। व्यापारी और किसान गंदगी में बैठकर व्यापार करने को मजबूर हैं। महिलाओं और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी व्यापारियों ने मांग की है कि नगर निगम इस मंडी की सफाई व्यवस्था तत्काल संभाले और मंडी को नगर निगम के अधीन लाया जाए ताकि व्यवस्था सुधरे। भाजपा ने रविवार को जिले के सभी बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पौधरोपण कर जन्म जयंती मनाई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने नगर के वार्ड कमक 36 चंदनगांव स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में छायादार पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाधयक्ष शेषराव यादव ने स्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व इन पेड़ों की तरह था। उन्होंने कहा कि शयामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने पूरे जीवनकाल में सभी को कुछ ना कुछ दिया।इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सक्सेना दिवाकर सदारंग धर्मेंद्र मिगलानी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में निकली पदयात्रा 11वें दिन खंडवा जिले की सीमा में पहुंच गई है। कालीचोड़ी आश्रम से शुरू हुई यात्रा के दौरान तेज बारिश हुई लेकिन दादाजी धूनीवाले के दर्शन की भावना ने किसी को नहीं रोका। लगातार बारिश के बावजूद पदयात्री उत्साह से यात्रा कर रहे हैं। पदयात्रा में नए दादा भक्तों के जुड़ने से ऊर्जा और श्रद्धा और भी बढ़ती जा रही है। पदयात्रा में शामिल रथ में रखे माँ नर्मदा के जल कलश और दादाजी की प्रतिमा की जगह-जगह पूजा की जा रही है। इस दौरान ग्राम पंचायत रोशनी के सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी यात्रा में सम्मिलित हुए। छिंदवाड़ा में वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने रविवार से पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरुआत की। चंदनगांव स्थित एमपीईबी कॉलोनी के ओपन एरिया में बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को हरियाली और पर्यावरण संतुलन का महत्व समझाया गया। फाउंडर रविकांत अहिरवार ने पर्यावरण के लाभों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद समाजसेवी व फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 78वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है। इसी क्रम में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्रावास परिसर में विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। SFD गतिविधि के अंतर्गत हुए आयोजन में जिला संयोजक मोहित डेहरिया भाग संयोजक पीयूष श्रीवास सहित कई कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। संतो के सानिध्य में निकली दिंडी यात्रा आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर समग्र मराठी समाज व सच्चिदानंद सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान विट्ठल-रुक्मिणी की भव्य दिंडी यात्रा निकाली गई। शिरडी साई मंदिर विवेकानंद कॉलोनी से आरंभ हुई एवं शिव गजानन मंदिर तक पहुंची वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक किया गया।जहां संतों के प्रवचन हुए। संत दादू महाराज डॉ वैभव अलौनी व चिंतामन गुरवे के सान्निध्य में भक्तिमय वातावरण बना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर जुन्नारदेव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का आयोजन बूथ अध्यक्ष संजीव शर्मा के निवास पर किया गया जहां पार्टी के वरिष्ठ जनों ने चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ मंडल संयोजक एडवोकेट राजेश कौशल ने उनके राष्ट्र के प्रति बलिदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भूषण अरोरा राहुल अमूले सहित अन्य कार्यकर्ता व वार्डवासी उपस्थित रहे। आस्था और सौहार्द के बीच मोहर्रम जुलूस संपन्न मोहर्रम की दसवीं तारीख पर रविवार को शहर में पारंपरिक रूप से ताजिए निकाले गए। शहर के बड़ा इमामबाड़ा से जुलूस का शुभारंभ हुआ जो छोटी बाजार चूना गली रॉयल चौक होते हुए कर्बला चौक पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही। कर्बला चौक पर विभिन्न दिशाओं से आए ताजियों का परंपरागत मिलन हुआ। पूरे दिन मेले जैसा माहौल रहा और देर शाम ताजियों को बड़े तालाब में विधिवत रूप से ठंडा किया गया। पूरा आयोजन धार्मिक और आपसी सौहार्द में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।