1. नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% कटौती सरकार ने उन नेशनल हाईवे हिस्सों पर टोल टैक्स में 50% की कटौती की है जहां फ्लाईओवर सुरंग ब्रिज या एलिवेटेड स्ट्रेच मौजूद हैं। NHAI के मुताबिक पुराने नियमों के तहत टोल गणना में इंफ्रास्ट्रक्चर की लंबाई को 10 गुना कर जोड़ा जाता था अब नए नियमों में टोल की गणना दो विकल्पों में से कम गणना पर आधारित होगी। इससे यात्रियों की यात्रा लागत में भारी कमी आएगी। 2. सोने-चांदी की कीमतों में तेजी: इस हफ्ते सोने की कीमत ₹1237 बढ़कर ₹97021 प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि चांदी ₹2387 बढ़कर ₹107580 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 18 जून को दोनों धातुओं ने अपना ऑल टाइम हाई छुआ था। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक यह तेजी निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। 3. भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बयान: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सिर्फ समयसीमा के दबाव में अमेरिका से ट्रेड डील नहीं करेगा। भारत का हित सर्वोपरि है। गोयल ने यह भी बताया कि भारत अन्य देशों के साथ भी एफटीए पर बातचीत कर रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुकने का आरोप लगाया। 4. राजस्थान में ED का छापा 80 लाख नकद बरामद: जयपुर और कोटा में डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के कार्यालयों पर ईडी ने छापेमारी की। कार्रवाई में 80 लाख रुपए कैश लग्जरी गाड़ियां इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए। शेयर बाजार में सक्रिय इन कंपनियों की गतिविधियों पर जांच की जा रही है। 5. यूनिफाइड पेंशन स्कीम में NPS जैसे टैक्स लाभ: फाइनेंस मिनिस्ट्री ने घोषणा की है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में अब नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) जैसे टैक्स बेनिफिट्स मिलेंगे। इससे UPS अपनाने वाले सरकारी कर्मचारियों को टैक्स में राहत और निवेश प्रोत्साहन मिलेगा। यह निर्णय दोनों पेंशन स्कीम के बीच समानता लाने के लिए लिया गया है।