केंद्र की मोदी सरकार ने नई योजना लागू की है । कैबिनेट ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन ईएल आई योजना को मंजूरी दी है । योजना की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रोशन कश्यप ने बताया कि सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन करीब 15 हजार रुपए तक मिलेगा । नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार पैदा करने के लिए 2 साल की अवधि के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा । यह योजना 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी जो 2027 तक जारी रहेगी । इस योजना को दो भागों में बांटा गया है । जिसमें भाग आ पहली बार आवेदन करने वालों पर केंद्रित है और भाग भी नियोक्ताओं पर केंद्रित है । योजना के लिए कुल बजट 2 लाख करोड रुपए है । इस योजना से लगभग 2.60 करोड़ व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त रोजगार सृजन हेतु नियोक्ताओं को प्रोत्साहन की उम्मीद है ।