Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Jul-2025

आगामी पंचायत चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार अपनी जीत के लिए कड़े प्रयासों में लगी हुई है जिसके चलते अब अल्मोड़ा जनपद के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची निकालते हुए 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बात पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे प्रदेश के कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है जिसमें अल्मोड़ा जनपद के साथ शुरुआत करते हुए हमने 21 जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 2 दिनों में हम सभी 12 जनपदों के समर्पित उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे और कांग्रेस भारी बहुमत से जिला क्षेत्र और ग्राम पंचायत का चुनाव जीतेगी। रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस के द्वारा एटीएम मशीन में रकम निकालने वाली जगह पर एक धातु की प्लेट लगाकर ठगी करने वाले लंढौरा निवासी दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से पुलिस ने 10000 रूपये की नगदी और दो एटीएम में लगाने वाली धातु की प्लेट बरामद की है बता दे की 1 जुलाई को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा गुरुकुल नारसन में उसके साथ 10000 रूपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा एटीएम मशीन का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया। जिसमें एक ठग एटीएम मशीन में एक धातु की प्लेट लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर कार पर काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। आज ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल पर पुलिस ने काली फिल्म लगी कार को चेकिंग के लिए रोका। कार चेकिंग के लिए तो रुकी लेकिन काली फिल्म उतारने को लेकर चालक ने पुलिस के साथ बहस की। पुलिस ने भी चालक की एक न सूनी और देखते ही देखते कार के सभी शीशे पर लगी काली फिल्म को उतार फेंका। चेतावनी दी कि यदि दोबारा से शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार का नंबर और डिटेल अपने पास नोट करके रख ली है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि फिलहाल चालान काट चालक से जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस के साथ बहस करने पर चालक को फटकार भी लगाई गई है। कोतवाल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवासविहीन और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2.75 लाख तक आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे वे अपना पक्का घर बना सकें या पुराने मकान में सुधार कर सकें। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा जिनके पास अपनी भूमि मौजूद है। इसको लेकर मेयर देहरादून ने कहा कि जो भी लाभार्थी इस दायरे में आते हैं वह आवेदन कर सकते हैं और उनको इसका लाभ जरूर मिलेगा। एक ओर प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन चल रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की तैयारी में लगी हुई है। इसी के चलते भाजपा ने जिला पंचायत के सदस्यों में अपने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा ने चुनावी रणनीति के तहत समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों पर भी बढ़त को लेकर रणनीति तय की है। साथ ही उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार के विकाश के रोड मैप के आधार पर जनता की मुहर को निश्चित बताया। प्रदेश में मॉनसून सीज़न की शुरुआत हो चुकी है और सीज़न के शुरुआती दौर में ही प्रदेश के कई क्षेत्रों से भूस्खलन की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है कुल मिलाकर यदि बात करें तो न राज्य की 128 सड़कें बंद हैं जिन्हे PWD विभाग द्वारा खोला जा रहा है PWD के वरिष्ठ स्टाफ़ ऑफ़िसर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लैंडस्लाइड की समस्या से निपटने के लिए पिछले वर्षों का डेटा उठाकर 1104 क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं जिनमें कि अमूमन भूस्खलन देखने को मिलता है जिनमें ही विभाग द्वारा JCB और पोकलैंड मशीनों की तैनाती की गई है साथ ही PWD अधिकारी के अनुसार मॉनसून सीज़न राज्यों के लिए चुनौती ज़रूर है लेकिन PWD विभाग पूरी तत्परता के साथ इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है