Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Jul-2025

मिलन मंदिर के पास रहने वाली प्रीति धंधारिया के सरकारी आवास के पीछे आंगन में अचानक 3 फिट लंबा मगरमछ आ गया।वही प्रीति धंधारिया जैसे ही पीछे गई तो मगर ने हमला करने की कोशिश की वही मगर आंगन में बने कमरे में जाकर घुस गया।जहा हिम्मत दिखाकर महिला ने मगर को कमरे में बंद कर दिया।जिसके बाद खमरिया फैक्ट्री की सिक्युरिटी और वन विभाग की टीम ने मगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।बताया जा रहा है की बारिश के दौरान परियट से निकलकर मगर नालों के जरिये रहवासी इलाके का रुख कर लेते है ।