हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 70 अंक टूटकर 25570 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट और 15 में तेजी है। ट्रेंट इटरनल और एक्सिस बैंक के शेयर ऊपर हैं जबकि कोटक महिंद्रा बैंक एयरटेल और M&M में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में भी आधे नीचे हैं। ऑटो IT और रियल्टी सेक्टर में कमजोरी दिख रही है हालांकि सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में 1.55% की मजबूती आई है। 🌱 इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस IPO का आज आखिरी दिन: एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस के IPO का आज अंतिम दिन है। अब तक यह इश्यू कुल 98% सब्सक्राइब हुआ है जिसमें रिटेल निवेशकों का रुझान अच्छा रहा है (158%)। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में यह 86% तक सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी इस इश्यू से कुल ₹200 करोड़ जुटाने की योजना में है जिसमें ₹40 करोड़ के फ्रेश शेयर्स और ₹160 करोड़ का OFS शामिल है। 3 जुलाई को शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। ⚠️ टाटा स्टील को टैक्स डिपार्टमेंट से ₹1007 करोड़ का नोटिस: टाटा स्टील को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के गलत इस्तेमाल को लेकर 1007 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है। यह नोटिस वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक के लिए जारी किया गया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने CGST/SGST एक्ट 2017 और IGST एक्ट 2017 का उल्लंघन किया। कंपनी ने इस नोटिस को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि वह इस पर नियमानुसार जवाब देगी। 💼 अनंत अंबानी को हर साल ₹20 करोड़ तक वेतन: रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी को हर साल ₹10 से ₹20 करोड़ तक की सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें कंपनी के मुनाफे में से कमीशन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। अनंत अंबानी को 1 मई 2025 से 5 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। 🔍 आज का दिन ट्रेडर्स के लिए खास बाजार में सतर्कता जरूरी: 30 जून को बाजार की चाल कई महत्वपूर्ण फैक्टर्स पर निर्भर करेगी। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक यह दिन इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए निर्णायक हो सकता है। विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और टेक्निकल संकेतक बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। विशेषज्ञों ने दिन के लिए खास समय और स्तरों का उल्लेख किया है जिससे ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए