Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Jun-2025

📌 परेश रावल की हेरा फेरी 3 में वापसी की पुष्टि फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर फैले विवाद को खत्म करते हुए एक्टर परेश रावल ने फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। हिमांशू मेहता के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि दर्शकों की उम्मीदों को हल्के में नहीं लिया जा सकता और ऑडियंस के प्रति उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रियदर्शन अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों के साथ मिलकर वे मेहनत करना चाहते हैं। 📌 शेफाली जरीवाला के निधन पर कवरेज को लेकर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नाराजगी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन की मीडिया कवरेज पर अभिनेता वरुण धवन ने नाराजगी जताई और उसे असंवेदनशील बताया। उनके इस बयान का समर्थन अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने भी किया और कहा आखिरकार किसी ने ये कहा। कई सेलेब्स इस कवरेज को लेकर अपनी असहमति जाहिर कर चुके हैं। 📌 आमिर खान ने ठुकराया था अंडरवर्ल्ड का पार्टी न्योता आमिर खान ने खुलासा किया है कि 1990 के दशक में अंडरवर्ल्ड की ओर से उन्हें एक पार्टी में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पैसे भी ऑफर किए गए थे लेकिन उन्होंने साफ कहा कि चाहे पीटो या हाथ बांधो मैं नहीं जाऊंगा। 📌 यूट्यूब पर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की धूम हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा यूट्यूब के टॉप-10 मोस्ट पॉपुलर आर्टिस्ट की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्हें एक हफ्ते में 13.28 करोड़ व्यूज मिले जिससे उन्होंने हनी सिंह सोनू निगम एआर रहमान और आतिफ असलम जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में अलका याग्निक पहले उदित नारायण दूसरे और कुमार सानू तीसरे स्थान पर हैं। 📌 सरदार-3 विवाद पर दिलजीत दोसांझ के समर्थन में कांग्रेस पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हेट गैंग दिलजीत की देशभक्ति को मिटा नहीं सकती। इससे पहले बीजेपी भी दिलजीत के समर्थन में बयान दे चुकी है।