शेयर बाजार में भारी गिरावट हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 600 अंक की गिरावट के साथ 81800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 24930 पर पहुंच गया। आईटी ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ जबकि सिर्फ निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.5% की तेजी दर्ज की गई। ⛽ तेल संकट का खतरा: पेट्रोल ₹120 लीटर तक पहुंच सकता है: ईरान की संसद ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद करने का प्रस्ताव पास किया है। यह रास्ता तेल व्यापार के लिए सबसे अहम माने जाने वाले मार्गों में से एक है। अगर यह बंद होता है तो भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ₹120 तक जा सकती हैं। इस खबर के बाद क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई है। 🇺🇸 H-1B वीजा रद्द: अमेरिका ने तीन भारतीयों को वापस भेजा: अबू धाबी एयरपोर्ट पर अमेरिका में काम कर रहे तीन भारतीयों को अमेरिका में प्रवेश से रोक दिया गया और उनके H-1B वीजा भी रद्द कर दिए गए। ये कर्मचारी भारत में अनुमत समय से अधिक रुक गए थे हालांकि उनके पास एम्प्लॉयर लेटर और मेडिकल इमरजेंसी के प्रमाण थे। बावजूद इसके उन्हें भारत लौटने को कहा गया। 📈 इस हफ्ते बाजार में आएंगे 17 नए IPO: इस हफ्ते शेयर बाजार में कुल 17 IPO ओपन होने जा रहे हैं जिनमें से 6 मेनबोर्ड के हैं। ये कंपनियां फाइनेंस टेक्नोलॉजी फूड ज्वेलरी और इन्फ्रा जैसे विभिन्न सेक्टर्स से हैं। रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ी है जिससे IPO में निवेश का अच्छा मौका है। 🛣️ स्टेट हाईवे को NH में बदलने की रफ्तार होगी धीमी: केंद्र सरकार अब हर स्टेट हाईवे को नेशनल हाइवे में बदलने की बजाय राज्य सरकारों को अपने स्तर पर सुधार के लिए फंड देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रांसपोर्ट मंत्रालय को जुलाई तक एक ऐसा मॉडल तैयार करने को कहा है जिससे ग्रीनफील्ड हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा सके। 🏆 दुनिया के टॉप CMO में भारत के शुभ्रांशु सिंह: टाटा मोटर्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभ्रांशु सिंह को फोर्ब्स ने दुनिया के टॉप-50 प्रभावशाली CMO की सूची में 33वां स्थान दिया है। उन्हें ट्रक व्हिस्परर का टाइटल भी दिया गया। शुभ्रांशु ने AI और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के जरिए टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल्स को ब्रांडिंग के नए मुकाम पर पहुंचाया है।