सोने-चांदी में रही गिरावट इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 21 जून को सोना 98691 रुपए पर था जो अब (28 जून) को 95784 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 2907 रुपए कम हुई है। वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 106775 रुपए पर थी जो अब 105193 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 1582 रुपए कम हुई है। वॉरेन बफेट ने 6 अरब डॉलर दान किया बर्कशायर हैथवे सीईओ व इन्वेस्टर वॉरेन बफेट (94) ने अपने फर्म के 6 अरब डॉलर (करीब ₹51300 करोड़) के शेयर गेट्स फाउंडेशन और अपनी चार फैमिली चैरिटीज को दान किया है। ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी एनुअल डोनेशन है हालिया डोनेशन में बफेट ने 94.3 लाख शेयर्स गेट्स फाउंडेशन को दिए। सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को 43384 शेयर्स को दान किया और अपने तीन बच्चों के फाउंडेशन को 1981098 शेयर्स दिए... BHEL को अडाणी पावर से ₹6500 करोड़ का ऑर्डर मिला भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL को अडाणी पावर लिमिटेड से 6500 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। BHEL ने शुक्रवार (27 जून) को इस बात की जानकारी दी है। इस ऑर्डर के तहत BHEL को छह थर्मल पावर यूनिट्स बनाने का काम मिला है जिनमें से हर एक की कैपेसिटी 800 मेगावाट होगी। जियो फाइनेंशियल का शेयर आज 4% चढ़ा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में आज करीब 4% की तेजी देखने को मिली। दरअसल सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को स्टॉकब्रोकर के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है। सेबी की इस मंजूरी के बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर में यह तेजी आई।