एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जुलाई 2025 से भारत में अपने पहले शोरूम खोलने जा रही है। मुंबई और दिल्ली में खुलने वाले इन शोरूम्स में चीन की शंघाई फैक्ट्री से आयात की गई मेड-इन-चाइना Model Y SUV कारें बिकेंगी जिनकी कीमत ₹48 लाख से शुरू हो सकती है। भारत को टेस्ला एक बड़े बाजार के रूप में देख रही है खासकर यूरोप और चीन में बिक्री में गिरावट के बाद। 🚀 HAL बनेगी भारत की तीसरी रॉकेट निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ISRO और IN-SPACe द्वारा ₹511 करोड़ की बोली के बाद यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। HAL अब स्काईरूट एयरोस्पेस और अग्निकुल कॉसमॉस के बाद भारत की तीसरी रॉकेट निर्माण करने वाली कंपनी बन गई है। 👨🌾 पीएम किसान की 20वीं किस्त से पहले जरूरी e-KYC पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में जारी हो सकती है। लेकिन इस बार आधार आधारित e-KYC जरूरी कर दी गई है। सरकार का कहना है कि बिना e-KYC के लाभार्थी सूची से नाम कट सकता है और पैसे अटक सकते हैं। e-KYC घर बैठे 6 आसान स्टेप्स में की जा सकती है। 💰 सोना ₹570 और चांदी ₹608 सस्ती हुई 20 जून को सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना ₹570 घटकर ₹98691 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹608 गिरकर ₹106775 प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले 16 जून को सोना ₹99373 और 18 जून को चांदी ₹109550 पर अपने ऑल टाइम हाई पर थी। 📈 शेयर बाजार में जोरदार उछाल शुक्रवार 20 जून को सेंसेक्स 1046 अंक चढ़कर 82408 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 319 अंकों की तेजी के साथ 25112 पर बंद हुआ। बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयर चढ़े। रियल्टी सेक्टर में 2.11% और हेल्थकेयर IT बैंकिंग में भी अच्छी तेजी देखी गई।