शेयर बाजार में सुस्त कारोबार: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई। सेंसेक्स करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ 81450 के स्तर पर और निफ्टी भी 10 अंक चढ़कर 24820 पर कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही जबकि 16 शेयर लाल निशान पर रहे। टेक महिंद्रा इंफोसिस और TCS के शेयर्स में करीब 2% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं टाटा मोटर्स टाइटन और कोटक बैंक जैसे शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। NSE के IT फार्मा और बैंकिंग शेयरों में करीब 1% तक की गिरावट रही जबकि ऑटो और रियल्टी सेक्टर में थोड़ी मजबूती नजर आई। 📊 SEBI की बड़ी घोषणाएं: SEBI की 18 जून को हुई बोर्ड मीटिंग में स्टार्टअप्स PSU और विदेशी निवेशकों (FPI) के लिए अहम फैसले लिए गए। PSU कंपनियों की डीलिस्टिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ IPO और QIP के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। यह मीटिंग सेबी के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे की अध्यक्षता में हुई जो उनके कार्यकाल की दूसरी बोर्ड बैठक थी। 🚫 संजीव भसीन पर SEBI की कार्रवाई: SEBI ने मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन और 11 अन्य लोगों पर फ्रंट-रनिंग के आरोप में शेयर बाजार से प्रतिबंध लगा दिया है। जांच में सामने आया कि ये लोग पहले खुद स्टॉक खरीदते और फिर टीवी पर सलाह देते थे। SEBI ने ₹11.37 करोड़ की अवैध कमाई जब्त करने का आदेश भी दिया है। बता दें कि भसीन IIFL सिक्योरिटीज में डायरेक्टर रह चुके हैं और देश के प्रमुख बिजनेस चैनलों पर नियमित रूप से नजर आते थे। 📺 ₹30 लाख में बिका भारत का सबसे महंगा TV: फ्लिपकार्ट पर TCL की 115-इंच की X955 Max TV की बिक्री ₹30 लाख में हुई है। यह दुनिया की सबसे बड़ी QD-Mini LED TV है जो 4K Ultra HD रेजोलूशन और 12 दमदार स्पीकर्स के साथ आती है। यह TV साइज में एक पूरे कमरे की दीवार जितनी बड़ी है जो इसे खास बनाता है। 🚗 फास्टैग के लिए सालाना पास का विकल्प: अब निजी वाहनों के लिए फास्टैग का सालाना पास भी मिलेगा जिसकी कीमत ₹3000 होगी। यह पास एक साल तक या 200 टोल क्रॉस करने तक वैध होगा। 15 अगस्त से यह सुविधा शुरू होगी। सरकार का मानना है कि इससे टोल प्लाज़ाओं पर भीड़ में कमी आएगी और सफर आसान बनेगा।