Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
18-May-2025

2002 की पुनर्वास नीति लागू करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान डिप्टी सीएम देवड़ा का कांग्रेसियों ने फूंका पुतला : सेना पर दिया था विवादित बयान यथार्थ डेहरिया रेस्ट ऑफ एमपी अंडर 16 टीम में बदलते मौसम से बढ़ रहे मरीज ब्रम्ह समाज के 15 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण का हुआ समापन माचागोरा बांध से विस्थापित किसानों की लंबे समय से चली आ रही लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है। सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्वास और पुनर्स्थापन नीति के तहत विस्थापितों को उचित मुआवजा और सुविधाएं मिलने के सवाल पर संज्ञान लेते हुए एक स्वतंत्र 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को सौंपेगी। इसी सम्बंध में आज किसान संघर्ष समिति के सदस्यगण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से 2002 की पुनर्वास नीति लागू करने की मांग की है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेवा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस का आक्रोश प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में छिंदवाड़ा में भी शनिवार को शहर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए देवड़ा का पुतला दहन किया। फव्वारा चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता जलते हुए पुतले को भीड़ की ओर धकेलने लगे तो हालात बेकाबू हो गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रही लेकिन वह तत्काल आग पर काबू नहीं पा सकी। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव नगर निगम अध्यक्ष सोनू मांगो नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा यादव गोविंद राय एकलव्य अहके मनीषा पाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने होमगार्ड जवान जीवन चौरे और उनके साडू भाई सुरेश को टक्कर मार दी टक्कर में होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी बोरिया गांव के पास यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयानक थी कि जीवन चौरे का एक पैर कट कर अलग हो गया पुलिस के मुताबिक दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही जीवन चौरे की मौत हो गई वही सुरेश का नागपुर में इलाज जारी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 16 के खिलाड़ी यथार्थ डेहरिया का चयन रेस्ट ऑफ एमपी क्रिकेट टीम में हुआ है। यथार्थ ने संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह रेस्ट ऑफ एमपी टीम में बनाई है। यथार्थ 26 मई को इंदौर के होलकर इंटरनेशनल स्टेडियम में केम्प में शामिल होंगे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी सिंह जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव आशीष त्रिपाठी व समस्त क्रिकेट प्रशिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इन दिनों वायरल बुखार के साथ खांसी सर्दी के मरीज बढ़ गए हैं। उल्टी दस्त के भी कई मरीज आ रहे हैं। इस वजह से इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ गई है बीते कुछ दिनों से मौसम बदल जाने से कभी तेज धूप तो कभी ठंडी हवाओं और बारिश से मौसम में हो रहे बदलाव से बीमारियां पनप रही हैं। ऐसे में चिकित्सक दवा के साथ रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि शनिवार को 700 से अधिक मरीज इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। 6. शंकरवन मे जल गंगा संवर्धन पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया नाले मे श्रमदान जल के महत्व को जन जन तक पहुचाने जल गंगा संवर्धन अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ के ज्ञान मल्टीपरपस वेलफेयर सोसाइटी ढोकली कला के तत्वावधान मे जल गंगा संवर्धन पर जागरूकता कार्यक्रम शंकरवन मे किया गया । परामर्शदाता श्यामल राव ने बताया की उक्त पहाड़ी नाला का पानी जंगलो के बीच से निकलकर शंकरवन पर बने डेम पर आकर मिलता हे क्षेत्र मे निवासरत लोग धार्मिक आयोजन भुजलियाज्वारे एवं मूर्ति विसर्जन जैसे कार्यो का सम्पादन वही जंगलो के बीच डेम बना होने से जंगलो मे पल रहे वन्यजीव वंहा पर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते है। इसलिए आज जन अभियान परिषद के सी एम सी एल डी पी के छात्र नवांकुर समिति एवं ग्रामीणों की सहभागिता से नाले मे लगी बेसरम ओर कचरे की सफाई कर डेम मे एकत्रित गाद को श्रमदान कर निकाला गया। ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल छिंदवाड़ा द्वारा विगत माह से चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम के प्राकट्य पर्व को मनाया जा रहा है। ब्रम्ह समाज द्वारा जन्मोत्सव का प्रारंभ ब्राह्मण प्रीमियर लीग से करते हुए वाहन रैली मुख्य समारोह विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं वैदिक पाठशाला का आयोजन इस दौरान किया गया। ब्रम्ह समाज कल्याण युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित बंटी द्विवेदी ने बताया कि आयोजनों के क्रम में युवा प्रकोष्ठ द्वारा 15 दिवसीय निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण का आयोजन श्रीजी रिसॉर्ट में किया गया। जिसका समापन समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। समापन अवसर पर तैराकी प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। 8. विश्व रक्तचाप दिवस पर मेडिकल में सेमिनार सिम्स मेडिकल कॉलेज में शनिवार को विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा परा शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा छात्रों को उच्च रक्तचाप के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराना तथा जनस्वास्थ्य में इसकी भूमिका को समझाना था। सेमिनार का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण येरपुड़े एचओडी पीएसएम के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने हाइपरटेंशन की वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्थिति पर प्रकाश डाला। इंटर्न डॉ. संजय गुप्ता प्रिंस मिश्रा एवं शिवानी साहू ने हाइपरटेंशन का परिचय एवं महामारी विज्ञान जोखिम कारक एवं भारत में स्थिति तथा रोकथाम एवं जीवनशैली प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. कीर्ति और डॉ. रूपेश सहायक प्राध्यापक डॉ. रितेश डॉ. विकास द्विवेदी एवं डॉ. दिलीप दंडोतिया डॉ. शिल्पा डॉ. प्रवीण येरपुड़े सहित बड़ी संख्या में इंटर्न छात्र-छात्राएं तथा पीएसएम विभाग के सदस्य मौजूद रहे। 9. आम तोड़ने गया यशवंत पेड़ से गिरा जिला अस्पताल में इलाज जारी बटकाखापा में आम तोड़ने गया एक बच्चा पेड़ से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया। पिता मनोज ने बताया पुत्र यशवंत आम तोड़ने गया था तभी वह गिर गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज जारी है। 10. परासिया क्लब् ने नवचेतना अमरवाड़ा क्लब् को 7 विकेट से हराया स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में चल रहे जय हिंद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यूनिक परासिया क्लब् ने नवचेतना अमरवाड़ा क्लब् को 7 विकेट से हराया। जानकारी देते हुए जय हिंद क्लब् के संचालक विंनोद जोशी ने बताया कि आज का मैच यूनिक परासिया क्लब् व नवचेतना अमरवाड़ा क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवचेतना अमरवाड़ा क्लब् ने 24 ओवर में 10 विकेट पर 114 रन बनाए ।जिसमे 25 रन शुशांक व 24 रन अभिमन्यु ने बनाये। 115 रनों के लक्ष्य को यूनिक परासिया क्लब ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।