रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव के पास देर रात पुलिस की बाइक सवार एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई है। करौंदी गांव निवासी रोहित पुत्र महावीर सिंह नाम के इस बदमाश के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई है। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में एक गोली लग गई है। जिस कारण रोहित नाम का यह बदमाश घायल हो गया है। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है बता दे की किसी मामले को लेकर सालियर गांव में एक पंचायत बुलाई गई थी। इस पंचायत में रोहित नाम का एक बदमाश भी मौजूद था। जिसके द्वारा पंचायत में फायरिंग कर दी गई थी। जिस कारण एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। जिसके बाद रोहित नाम का बदमाश फरार हो गया था ज्योतिर्मठ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन और चमोली जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषि प्रसाद सती ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यालय नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ पहुंचकर उपाध्यक्ष बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का आज से विधिवत कार्यभार ग्रहण किया l उत्तराखंड सरकार द्वारा बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के छः माह बाद नए बोर्ड का गठन 03 मई को कर दिया गया है। इस बार एक अध्यक्ष के साथ 02 उपाध्यक्ष भी बनाये गए है। जहां अध्यक्ष पद पर हेंमत द्विवेदी उपाध्यक्ष पद पर ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरूवांण की नियुक्ति की गयी है। समिति का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने गृह नगर ज्योतिर्मठ पहुंचने के बाद आज नृसिंह मंदिर मठागण में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यालय में ठीक दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व ऋषि प्रसाद सती द्वारा नवदुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना और उसके बाद नृसिंह मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद ऋषि प्रसाद सती ने समिति के मुख्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया देश में जातिगत जनगणना पर भाजपा इसे सरकार का एक अहम निर्णय बता रही है। वहीं कांग्रेस इसपर अपना श्रेय ले रही है कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के लगातार विरोध करने के बाद भी कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाती रही जिसके चलते सरकार को इसपर निर्णय लेना पड़ा। वहीं भाजपा भी इसपर जवाबी पलटवार कर रही है भाजपा का कहना है कि अगर कांग्रेस इसका श्रेय ले रही है तो कांग्रेस को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए घोटालों का भी श्रेय लेना चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जब भी आतंकवादी घटना होगी तो भारत उसे एक युद्ध के रूप में देखेगा और उसे पाक प्रायोजित आतंकवादी करार देते हुए उसका मुंह तोड़ जवाब देगा। आगे उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आतंकवादियों को मिट्टी में मिलना था और हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं आगे महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमने पाकिस्तान के 6 एयरवेज और पाकिस्तान एयर डिफेंस सिस्टम को हमारी सेना ने नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान के एक भी मिसाइल और ड्रोन को भारतीय सीमा के अंदर घुसने भी नहीं दिया गया वहीं भारतीय सेना के हमले में आतंकवादी के टॉप कमांडर मारे गए हैं और कई आतंकी ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच कम हुए तनाव के बाद चार धाम यात्रा एक बार फिर तेजी पकड़ती हुई दिखाई दे रही है। यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से यात्रा संचालित करने वाले संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के चेहरे पर भी रौनक नजर आई है। उम्मीद है कि स्कूलों की छुट्टी पड़ते ही चारधाम यात्रा चरम पर होगी। बता दे कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर चार धाम यात्रा पर भी देखा गया। 28 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में जिस तेजी के साथ यात्री ऋषिकेश आये और यात्रा मार्ग पर रवाना हुए l यात्रियों की संख्या भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते धीरे-धीरे कम होने लगी भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद अब चार धाम यात्रा भी पटरी पर लौटने लगी है।