Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-May-2025

सूने घर में चोरों ने बोला धावा नगदी व जेवरात ले उड़े चोर मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दो नवीन विद्युत उपकेंद्रों का करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ६४ पुलिस जवानों को करेंगे क्रम से पूर्व पदोन्नत नगर में चोरी की वारदतें लगातार बढ़ते जा रही है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया है। चोरों ने सूने घर से नगदी और जेवरात की चोरी कर ली है जानकारी के अनुसार नगर के धर्मकांटा मार्ग में गुरूद्धारा के समीप निवासरत ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अमरपालसिंह गांधी और उनके गार्ड दीपक सोनवाने के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी वैशालसिंह कराहलिया थाना प्रभारी विजय राजपूत घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्कॉड की मदद से जांच शुरू कर दी है।दीपक सोनवाने ने बताया कि मालिक के साथ-साथ चोरों ने उनके घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने नगदी जेवरात के साथ-साथ डीवीआर की भी चोरी की है। बालाघाट वारासिवनी और लालबर्रा क्षेत्र के किसानों की वोल्टेज की समस्या का निदान अब हो गया है। कुछ दिनों पूर्व यहां के किसान वोल्टेज की समस्या से परेशान रहे है लेकिन अब मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इसका समाधान कर लिया गया है। विभाग द्वारा यहां ५.४९ करोड़ रुपये की लागत से ३३/११ केवी के दो नए उपकेंद्र खमरिया और समनापुर का निर्माण किया गया है। इससे इन दो क्षेत्र के ५८ गांवों में विद्युत आपूर्ति को एक आयाम मिलेगा। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री दीपक उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को खमरिया और समनापुर दो विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे। ये दो उपकेंद्र नये बनाये गए खमरिया क्षेत्र में पहले लालबर्रा और वारासिवनी उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले भर में बौद्ध अनुयायियों द्वारा तथागत भगवान गौतम बुद्ध की २५८८ वीं जयंती १२ मई सोमवार को हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाई जाएंगी। इस अवसर पर शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएंगा। जयंती को लेकर आयोजन समिति द्वारा व्यापक तैयारियां कर ली गई है। कार्यक्रम के संबंध में सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष दयाल वासनिक द्वारा रविवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पूजा वंदना के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत नगर के वार्ड नंबर १३ बूढ़ स्थित समता भवन बौध्द विहार से की जाएंगी। जहां भगवान गौतम बुद्ध की विशेष पूजा वंदना के बाद सुबह ८ बजे आम्बेडकर चौक में पूजा वंदना व माल्यार्पण किया जाएंगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को दोपहर में लांजी में पुलिस जवानों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार सुबह ११:५५ बजे इंदौर एयरपोर्ट से गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब १२:५० बजे गोंदिया एयरपोर्ट पहुचेंगे।यहां से वे हेलीकॉप्टर से लांजी तहसील के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब १:१० बजे लांजी पहुँच कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लांजी की बावड़ी में किये गए कार्य का अवलोकन करने के पश्चात रानी अवंति बाई स्टेडियम में आयोजित हो रहें मुख्य कार्यक्रम पहुचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर ३ बजे वापस गोंदिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। ३:१५ बजे गोंदिया एयरपोर्ट पहुंच वे ३:२० बजे बाय प्लेन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव कक्षा १० और कक्षा १२ वी में प्रदेश में टॉप करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश की मेरी सूची में बालाघाट जिले से कक्षा १० वी में १२ व कक्षा १२ वी में ५ विद्यार्थियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल है।