Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-May-2025

जहरीला चारा खाने से 4 गायो की मौत आपदा से निपटने 220 लोगो को मिला सिविल डिफेंस प्रशिक्षण राज्यपाल के नाम से फर्जी पत्र जारी करने वाला गिरफ्तार आस्था के साथ मनाई गयी बुद्ध जयंती महिला कांग्रेस सेवादल ने कोरोना योद्धा नर्स का किया सम्मान जिले के पीपलानारायणवार रिधोरा गांव में सोमवार को खेत में रखा जहरीला चारा खाने से चार गौवंश की मौत हो गई। घटना किसान देऊ लाडसे सुधीर गुडधे मानस प्रबोध आश्रम की गायों से जुड़ी है। बताया गया कि सभी गायों ने एक खेत में रखा चारा खाया जिसके बाद वे अचानक गिर गईं और बेहोश हो गईं। ग्रामीणों ने तत्काल पशु चिकित्सकों को बुलाया लेकिन गायो को नहीं बचाया जा सका। मामले की जानकारी पशु विभाग को दे दी गई है और चारे की जांच की मांग की गई है। सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण ग्राउंड पर 220 स्वयंसेवकों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ब्लैकआउट बम धमाके केमिकल अटैक जैसी आपदाओं के दौरान जान बचाने की तकनीकें सिखाई गईं। CPR की विधि आग से बचाव और रेस्क्यू के तरीके भी बताए गए। होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने बचाव उपकरणों का प्रदर्शन किया और बताया कि घरेलू साधनों से भी जान कैसे बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय तुरंत सहायता देने में सक्षम बनाना है। छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके के नाम से जारी फर्जी पत्र के मामले में पुलिस ने पांच साल बाद बड़ा खुलासा किया है। 2019 में वायरल हुए पत्र में बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए गए थे जिसे राज्यपाल के फर्जी हस्ताक्षर और लेटरहेड पर तैयार किया गया था। इस मामले में छिंदवाड़ा से महामंडलेश्वर अजय रामदास वर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है रायपुर पुलिस की पूछताछ में वर्मा ने छिंदवाड़ा निवासी गीतेश पराड़कर का नाम लिया जिसे भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है। परासिया रोड स्थित समता बौद्ध विहार में डॉ. अम्बेडकर समता विकास समिति के तत्वावधान में भगवान बुद्ध जयंती एवं बुद्ध पूर्णिमा पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना पूजा और धम्म देशना से हुई जिसे जे आनंद और रत्नेश काटोल ने संबोधित किया। महिलाओं ने भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपासक पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। चौरई थाना क्षेत्र में रविवार रात शंकर प्रतिमा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 37 वर्षीय राधे श्याम सराठे की मौत हो गई।राधे श्याम झिलमिली गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद चौरई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी गई है। महिला कांग्रेस सेवादल ने कोरोना योद्धा नर्स का किया सम्मान सोमवार को महिला कांग्रेस सेवादल ने नर्सिंग दिवस पर धरमटेकड़ी निवासी रिटायर्ड नर्सिंग ऑफिसर परवीन हबीब जागीरदार का सम्मान किया। कोरोना काल में सेवाएं देने वाली परवीन को नर्सिंग योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष डॉ. शबाना यासमीन खान के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महिला सेवादल की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं। श्रुत पंचमी पर लगेगा जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर श्रुत पंचमी महोत्सव इस वर्ष 31 मई को जेष्ठ शुक्ल पंचमी के दिन पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल के तत्वावधान में वीतराग भवन में जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर 31 मई से 6 जून तक चलेगा जिसमें पंडित अशोक जी शास्त्री राघवगढ़ सहित अन्य विद्वान मार्गदर्शन करेंगे। शिविर में बालक युवा और प्रौढ़ वर्ग भाग लेकर धर्म लाभ ले सकेंगे। आयोजक मंडल ने जैन समाज से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की है खेल अधिकारी रामाराव नागले को दी भावभीनी विदाई इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा खेल अधिकारी रामाराव नागले के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री नागले का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में जिले के सभी क्रिकेट क्लबों से लगभग 400 खिलाड़ी शामिल हुए और उनके योगदान को सराहा गया। रश्मि के काव्य संग्रह आव्हान का गरिमामय विमोचन कवि रामलाल सराठे रश्मि के काव्य संग्रह आव्हान का विमोचन समारोह होटल अपनी रसोई में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकारों ने रश्मि की कविताओं को सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध आवाज़ और प्रेम का अनुबंध बताया। प्रो. अमर सिंह ने कहा कि रश्मि की कविताएं आत्मा की खुराक और कायनात की संरक्षिका हैं। अवधेश तिवारी ने इन्हें हाशिए पर खड़े लोगों का आंदोलन बताया। समारोह की अध्यक्षता दिनेश भट्ट ने की और जिले के कई साहित्यकार उपस्थित रहे। अंत में कवि रश्मि ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस्कॉन केंद्र में उत्साह के साथ मनाई गई नरसिंह चतुर्दशी सोमवार को इस्कॉन न्यू गोवर्धन वैदिक केंद्र में नरसिंह चतुर्दशी महा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने 108 तुलसी पत्र अर्पित कर भगवान नरसिंह के 108 नामों का जाप करते हुए प्रार्थना की। कार्यक्रम में राधा गिरधारी जी का पंचामृत व फलों के रस से अभिषेक किया गया। हरे कृष्ण महामंत्र कीर्तन प्रवचन बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरती आयोजित की गई। अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।