MP में अंबेडकर जयंती पर विवाद दलित युवक की गोली मारकर हत्या अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद MP के मुरैना में अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गोलियां चल गईं। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना सोमवार रात को हिंगोना खुर्द गांव की है। जहां दो समुदाय आमने-सामने आ गए। जानकारी के अनुसार जाटव समाज के लोग अंबेडकर जयंती पर रैली निकालकर आ रहे थे। वे डीजे बजा रहे थे। गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें डीजे बजाने से मना किया। दरअसल गुर्जर समाज के घर में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसलिए उन्होंने तेज डीजे बचाने पर आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर गाली-गलौज हुई और फिर बात बढ़ गई। इस दौरान गोली लगने से संजय पिप्पल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रानू दौनेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाएं हाथ में गोली लगी है। उसे पहले जिला अस्पताल मुरैना और फिर ग्वालियर रेफर किया गया है। एक अन्य व्यक्ति भी घायल है। कार्यकर्ताओं से मिलेंगे करेंगे सीधा संवाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी दो दिन बाद से यानी 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बुंदेलखंड और मालवा के जिलों में संपर्क करने वाले हैं। अभी दौरा कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी का बना है। उनके साथ पटवारी भी बैठकों में शामिल होंगे। संगठनात्मक बैठकों के दौरान कांग्रेस के दोनों ही नेता अहमदाबाद में तय की गई पार्टी की रणनीति और संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। एमपी में कल से लू चलेगी ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेंगे ध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी लू का असर शुरू होगा। इंदौर ग्वालियर उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से के 7 जिले-शहडोल अनूपपुर डिंडौरी मंडला बालाघाट सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मंगलवार को गर्मी का असर तेज रहेगा। यहां पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। बारिश और आंधी की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी। देवास में माता मंदिर विवाद मामले में नया मोड़ इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष द्वारा देवास माता मंदिर पर पुजारी से मारपीट के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को कोतवाली थाने पर आवेदन देने के बाद पुजारी परिवार ने विधायक पुत्र के नाम का जिक्र कर मारपीट के आरोप लगाए थे। लेकिन अब पुजारी परिवार के लोग पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उधर पुलिस ने सोमवार देर रात रुद्राक्ष समेत 7 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। इनमें इंदौर के अमन शुक्ला हनी उज्जैन के लोकेश चंदवानी मनीष तेजवानी अनिरुद्ध सिंह पंवार और देवास के जीतू रघुवंशी के नाम शामिल हैं। दरअसल विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन वाहनों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ। तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्री को रौंदा इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम घोसीखेड़ा में सोमवार रात घर के बाहर बैठे एक पिता और उसकी एक साल की मासूम बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। सिमरोल पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 8:30 बजे हुआ। 45 वर्षीय अज्जू उर्फ अहमद शेख अपनी एक साल की बेटी मरियम को गोद में लेकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में मरियम कुछ दूरी पर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अज्जू को ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल की एम्बुलेंस द्वारा एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संत को जान से मारने की धमकी दिगंबर अखाड़े के जगदगुरू राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. किसी ने उनका सिर धड़ से अलग करने की बात कही है. इस मामले में जबलपुर के मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जगदपुरू राघव देवाचार्य ने सीएम मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। टमाटर की कीमतें गिरीं:मंडी में 5-7 रुपए किलो बिक रही फसल बुरहानपुर में इस साल टमाटर की बंपर पैदावार हुई है। मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतें लगातार गिर रही हैं। आम उपभोक्ताओं को टमाटर 5-7 रुपए प्रति किलो में मिल रहा है। हालांकि इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। स्थिति यह है कि मंडियों में टमाटर की एक कैरेट जितने दाम में बिक रही है उतना ही खर्च किसानों को सिर्फ तुड़ाई में लग रहा है। इस कारण कई किसानों ने टमाटर की तुड़ाई ही बंद कर दी है।