निगम के बजट में जनता की जेब में मार सरपंच पति ने दी युवक को जान से मारने की धमकी वार्ड नम्बर 47 में गहराया जलसंकट मासूम के साथ अश्लीलता करने वाला गिरफ्तार त्यौहारो पर शहर में होगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था -कलेक्टर नगर निगम में मंगलवार को एमआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें २९८ करोड के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं जल कर सहित संपत्ति कर में वृद्धि की गई है। एक ओर शहर में पेयजल संकट का समाधान किया नहीं जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बैठक में टैक्स में बढोत्तरी कर दी गई है। ऐसे में हर कोई इस बजट को जनता के लिए घाटे का बजट बता रहा है। जिसका विरोध भी किया जा रहा है। तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली धूसावानी ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने राजढाना निवासी युवक को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद सोमवार को आवेदक ने तामिया थाने पहुंचकर शिकायत की। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धुसावानी में मनरेगा योजना में चल रहे फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए राजढाना निवासी रंगलाल ने मनरेगा मस्टररोल से ऑनलाइन मस्टर निकाला जिसमें धुसावानी सरपंच अपने बेटे दीपेश धुर्वे की फर्जी हाजरी डाल रहे थे जबकि धुसावानी सरपंच का बेटा पंचायत में काम ही नहीं करता । इसके बाद सरपंच पति ने रंगलाल को फोन कर धमकी देते हुए उसे दो दिन में पंचायत में आने की बात कही। जिसके बाद रंगलाल ने तामिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 47 में पानी की आपूर्ति बंद होने से वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद के माध्यम से निगम अधिकारियों को बोर खराब होने की सूचना दी गई थी लेकिन 5 दिन गुजरने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वार्ड में हैडपंप की व्यवस्था भी नहीं है और पानी का अन्य कोई साधन भी नहीं है। जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश पनप रहा है रहवासियों द्वारा परासिया रोड पर रास्ता रोको आन्दोलन की तैयारी की जा रही है वार्ड वासियों ने जल्द से जल्द पेय जल आपूर्ती की समस्या को हल करने की मांग की है कोतवाली थाना अंतर्गत एक कॉलोनी में मासूम के साथ गंदी हरकत करने वाले युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है बताया जा रहा है कि युवक उक्त कालोनी में पुताई का काम कर रहा है। मामले में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ छोटू विश्वकर्मा पुताई का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से वह एक कालोनी में पुताई कर रहा है। उक्त युवक ने सोमवार को एक मासूम को अकेली पाकर उसके साथ गंदी हरकत की। तो मासूम सहम गई परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने मासूम से पूछताछ की तो उक्त युवक की हरकत का पता चला। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया है कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में किया गया बैठक में सभी धर्मलंबियों सहित शहर के प्रबुद्धजन शामिल हुए। बैठक में आगामी समय में आने वाले त्योहार जैसे रामनवमी हनुमान जयंती और ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में धर्मलंबियो द्वारा त्यौहार शांति पूर्वक मनाने हेतु सुझाव भी दिए गए जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को त्योहारों के दौरान सावधानी और सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बनाने की बात कही। मां कर्मा जयंती के अवसर पर साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 37 जोड़ों का विवाह दशहरा मैदान में संपन्न हुआ। इस आयोजन में सांसद विवेक बंटी साहू और समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शिरकत की और वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। बारात में बाराती झूमते नाचते पोला ग्राउंड पहुंचे जहां समिति के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। समाज द्वारा विवाहित जोड़ों को गृहस्थी का संपूर्ण सामान दहेज में दिया गया हर्रई विकासखंड की ग्राम पंचायत भोईपार के लोहारदाना गांव में 13 मार्च को गांव का एकमात्र बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण गांव में पीने के पानी की भारी समस्या हो गई जिसके बाद ग्रामीण ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में बिजली और पानी के बिना रहना मुश्किल हो रहा है लेकिन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो वे बड़े स्तर पर आन्दोलन करेंगे छिंदवाड़ा में ज्ञान ज्योति स्कूल की एनएसएस इकाई के विशेष सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर लगभग 100 बुजुर्गों को फल और छाछ वितरित किए। साथ ही उन्होंने वृद्धाश्रम परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने अलग-अलग ग्रामों में स्थलों का समतलीकरण स्वच्छता अभियान जल संरक्षण पर्यावरण जागरूकता बाल संरक्षण घरों-घर दस्तक देकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। साथ ही उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। फर्स्ट स्टेप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे कक्षा नर्सरी से 11 कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सोमवार को कक्षा पहली से कक्षा 5वी तक औरमंगलवार 25 मार्च को कक्षा 6वी से 11वी तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। समारोह मे विधार्थियो के साथ पालक भी उपस्थित थे। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ 6 अन्य पुरस्कार बेस्ट डिसिप्लिन बेस्ट अटेंडेंस बेस्ट इम्प्रूवमेंट बेस्ट इंग्लिश स्पीकिंग ऑल राउंडर औरबेस्ट स्टूडेंट ऑपु द ईयर अवार्ड दिए गए। शाला संचालिका श्रीमति मंजू प्रदीप साव ने बताया कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। समारोह मे लगभग 350 विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभाओं के अनुसार पुरुस्कृत किया गया। प्राचार्य श्रीमति रुचिका अमित साव ने सभी पालको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।