Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Mar-2025

औरंगजेब कब्र विवाद - 55 से ज्यादा लोग पुलिस हिरासत में नागपुर हिंसा- 55 से ज्यादा लोग पुलिस हिरासत में नागपुर हिंसा- 55 से ज्यादा लोग पुलिस हिरासत में औरंगजेब कब्र विवाद के चलते सोमवार को महाराष्ट्र में हिंदू संगठनों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया। इस दौरान नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब का पुतला फूंका। इसमें कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री का इस्तेमाल किया गया। इसका वीडियो वायरल हो गया। सोमवार रात 8:30 बजे नागपुर के महाल इलाके में हिंसा भड़क गई। इसके बाद पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई। उपद्रवियों ने घरों पर पथराव किया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस पर भी हमला किया गया। DCP निकेतन कदम कुल्हाड़ी के हमले से घायल हो गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवां दिन आज बजट सत्र के दूसरे फेज का पांचवे दिन 8 मंत्रालयों की कई मामलों से जुड़ी सालाना रिपोर्ट लोकसभा में रखी जाएगी। इसमें गृह कृषि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय शामिल हैं। वहीं विपक्ष लगातार डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पर चर्चा की मांग कर रहा है। मांग पूरी न होने पर बीते दिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था। तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण 23% से 42% करने का प्रस्ताव तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने सोमवार को विधानसभा में ऐलान किया कि उनकी सरकार राज्य में OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण सीमा 23% से बढ़ाकर 42% करने जा रही है। अगर यह लागू हो जाता है तो राज्य में आरक्षण की सीमा 62% हो जाएगी। यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 50% आरक्षण सीएम का उल्लंघन हो जाएगा। कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले OBC कोटा बढ़ाने का वादा किया था। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के साथ सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे। भाग निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। एक सैनिक के घायल होने की सूचना है। लैंड फॉर जॉब केस में अफसर करेंगे सवाल-जवाब जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी दफ्तर में आज राबड़ी देवी से पूछताछ हो सकती है। खबरों के मुताबिक ED ने मंगलवार को राबड़ी देवी को पटना वाले दफ्तर में बुलाया है।इसके साथ ही RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को समन जारी किया है। ईडी ने पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए तेजप्रताप को बुलाया है।इससे पहले लैंड फॉर जॉब केस में मंगलवार 11 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी।लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे। सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। रायसीना डायलॉग का आज दूसरा दिन नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को सत्र की शुरुआत विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के संबोधन से हुई। इसके बाद पैनल डिस्कशन जारी है। इस डिस्कशन में विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद है। दिल्ली के द्वारका में लगी भीषण आग दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई जिसमें 30 झुग्गियां दो फैक्ट्रियां और कुछ दुकानें पूरी तरह से जल गई। हालांकि आग से जान की हानि नही हुई। दिल्ली फायर सर्विस को रात 2:07 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह 3:50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह का अभी पता नहीं चला है इसकी जांच जारी है। सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से 9 महीने बाद आज रवाना होंगी अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 13 दिन बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं। उनके साथ स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट भी आ रहे हैं। चारों एस्ट्रोनॉट ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार हो चुके हैं और सुबह 08:35 बजे इस स्पेसक्राफ्ट का हैच यानी दरवाजा बंद हुआ। अब 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग होगा। यह 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड होगा। ट्रम्प बोले- बाइडेन की तरफ से दिए गए क्षमादान अमान्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से दिए गए क्षमादान को अमान्य बताया। ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन द्वारा कार्यकाल के अंतिम दिनों में दिए गए क्षमादान जिसमें उनके बेटे हंटर बाइडेन को दिए गया क्षमादान भी शामिल है नल एंड वाइड