राजधानी भोपाल के जवाहर बाल भवन में 5 मार्च से चार दिवसीय रविरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक लता सांगड़े योगेश परिहार सहित वसीम अली ने बताया कि स्वर्गीय रवि लाल सांगड़े की स्मृति में महिला एवं बाल विकास आयोग भारत सरकार एवं जवाहर बाल भवन भोपाल के सहयोग से शहर की दो कला संस्थाओं त्रिशा नाट्य एवं लोक कला साहित्य समिति एवं रंगरेज़ कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जवाहर बाल भवन भोपाल के प्रांगढ़ में यह चार दिवसीय रविरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि चार दिवसीय कला महोत्सव का उद्देश्य रविलाल सांगड़े की जनसरोकारी कला यात्रा एवं कलाओं में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करना है जिसमें बच्चों की कला सहभागिता भी प्रमुख रूप से शामिल है। इस समारोह में चार दिन तक अनेक कला विधाओं का समागम एक साथ एक ही जगह पर होगा।