Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Mar-2025

केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़ वीडियो बनाया महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जलगांव के मुक्ताई नगर इलाके में एक मेले के दौरान कुछ लड़कों ने केंद्रीय मंत्री की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़खानी की। मामले की शिकायत खुद मंत्री रक्षा खडसे ने मुक्ताई नगर थाने में की है। SDPO कृष्णत पिंगले ने बताया कि 28 फरवरी को कोथली गांव में एक यात्रा थी। इसी यात्रा में अनिकेत घुई और उसके 7 दोस्तों ने 3-4 लड़कियों का पीछा किया और उनके साथ छेड़छाड़ की। अमित शाह से मेरी कोई शिकायत नहीं हुई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी CM एकनाथ शिंदे से विवाद की खबरों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से मेरी कोई शिकायत नहीं की है। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत कहानी लिखने में बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम-जावेद से कंपटीशन कर रहे हैं। फडणवीस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले डिप्टी CM शिंदे और अजित पवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा- कोई युद्ध नहीं है। जो लोग हम दोनों को जानते हैं वे जानते होंगे कि जब हम साथ होते हैं तो क्या करते हैं। हमलोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं। मोदी का गुजरात दौरा गिर में शेर देखने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर सोमवार सुबह वे गिर नेशनल पार्क में एशियाटिक शेरों को देखने पहुंचे। पीएम के गिर पहुंचते ही वहां मोदी-मोदी के नारे लगे। मोदी रात में सासण में रुके थे। कश्मीर-हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बीती रात नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। इसके असर से उत्तर के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो सकता है। इसके चलते IMD ने जम्मू-कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट और उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव का असर राजस्थान हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। जादवपुर यूनिवर्सिटी हंगामा मामले में 7 FIR दर्ज एक गिरफ्तारी कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को हंगामा हुआ। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) सहित दूसरे स्टूडेंट फ्रंट्स ने यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्य शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया था। विवाद बढ़ने के बाद इस मामले में रविवार को कोलकाता पुलिस ने 7 FIR दर्ज की है। साथ ही शिक्षाबंधु ऑफिस में आग लगाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तब कहां जाएंगे कमलनाथ! पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हर्रई में पुलिस कर्मियों और टीआई को चेतावनी देते हुए दो दिन पहले कहा कि टीआई कहां है कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे हमारा भी समय आएगा। आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। यह मैं टीआई को कहता हूं। कमलनाथ के इस बयान पर छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद बंटी साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनको सोचना चाहिए जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे? छिंदवाड़ा सांसद के बयान पर कांग्रेस आक्रामक है। PCC चीफ जीतू पटवारी ने सीएम से माफी की मांग की है। वहीं कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने बयान जारी कर बंटी साहू से माफी मांगने को कहा है। आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारी बंटी साहू के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। पुलिस और ड्रग तस्कर के बीच मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल पंजाब के फीरोजपुर जिले में पुलिस ने एक ड्रग तस्कर से 2 किलो हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई एक मुठभेड़ के दौरान हुई जब पुलिस ने स्पेसल चेकिंग अभियान के तहत आरोपी को रोकने का प्रयास किया। फीरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की कार को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद जब पुलिस ने उसे फिर से रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जेलेंस्की अमेरिका के साथ मिनरल डील के लिए फिर तैयार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वे अमेरिका-यूक्रेन मिनरल्स डील पर दस्तखत करने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने लंदन में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वे पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहस के बाद भी अमेरिका के साथ बातचीत करने को इच्छुक हैं। जेलेंस्की ने कहा कि व्हाइट हाउस में हुई उस घटना का अमेरिका या यूक्रेन को नहीं बल्कि सिर्फ रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मिनरल डील के लिए बुलाया जाता है तो मैं व्हाइट हाउस वापस जाऊंगा। यूक्रेन को मिसाइल के लिए ₹14 हजार करोड़ देगा ब्रिटेन ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर यूक्रेन को 14 हजार करोड़ रुपए की मदद देंगे जिससे यूक्रेन 5000 एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा। स्टार्मर ने कहा कि ये मिसाइल ब्रिटेन के बेलफास्ट में बनाई जाएंगी जिससे हमारे डिफेंस सेक्टर में नौकरियां बढ़ेंगीं। एक दिन पहले उन्होंने जेलेंस्की को 24 हजार करोड़ रुपए का लोन देने की बात कही थी।