भूकंप के बाद लोगों में दहशत लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा! लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा! नेपाल में शुक्रवार (28 फरवरी) तड़के 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिससे पूरे हिमालय क्षेत्र में जोरदार झटके महसूस किए गए. इसका असर नेपाल के साथ-साथ भारत के बिहार और पश्चिम बंगाल तक दिखा. भूकंप के झटकों से नींद में सोए लोग अचानक जाग गए और घरों से बाहर निकल आए. हालांकि जानकारी के अनुसार नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोगों में भय का माहौल देखने को मिला. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार नेपाल में आज रात 2:36 बजे रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. बिहार के पटना मुजफ्फरपुर समस्तीपुर समेत कई जिलों में भी इसके झटके महसूस किए गए. वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में भी धरती हिलने की खबर है. पुणे में सरकारी बस में रेप केस का आरोपी अरेस्ट पुणे में खड़ी बस में 26 साल की महिला के साथ हुए रेप का आरोपी महाराष्ट्र के शिरूर से गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच पुणे के DCP निखिल पिंगले ने बताया- गांव के एक बाग (फार्म) से आरोपी को रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया। शिवकुमार बोले- हिंदू हूं इसलिए शिवरात्रि कार्यक्रम में गया कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। डिप्टी CM डीके शिवकुमार 26 फरवरी को ईशा फाउंडेशन की तरफ से कोयंबटूर में आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में गए थे। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। AICC के सचिव पीवी मोहन ने सोशल मीडिया पर लिखा- शिवकुमार एक ऐसे व्यक्ति के निमंत्रण पर गए जो राहुल गांधी का मजाक उड़ाता है। पीवी मोहन के आरोपों का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा- मैं एक हिंदू हूं। मैं एक हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं और मैं एक हिंदू के रूप में मर जाऊंगा लेकिन मैं सभी धर्मों से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। हिमाचल-उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में 3 दिन से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। पूरे लाहौल स्पीति जिले के साथ-साथ चंबा के पांगी-भरमौर और किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के बाद सड़कें बंद हो गई हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। उत्तराखंड के गंगोत्री में 4 फीट तक बर्फबारी हुई है। मणिपुर के चार जिलों में 109 हथियार सरेंडर मणिपुर के चार जिलों के लोगों ने 109 हथियार और बड़ी संख्या में गोला-बारूद सुरक्षा बलों को सरेंडर किया है। कांगपोकपी जिले के सैकुल पुलिस स्टेशन में 9mm पिस्टल ग्रेनेड कारतूस और दो वायरलेस सेट जमा किए गए। वहीं बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई पुलिस स्टेशन में भी हथियार सौंपे गए। इसके अलावा इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट जिलों में भी कई हथियार सरेंडर किए गए। छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू से पालतू बिल्लियों की मौत एमपी के छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू से पालतू बिल्लियों की मौत के बाद चिंता बढ़ गई है। दरअसल 7 बिल्लियों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में इनमें से दो पालतू बिल्लियों के सैंपल H5N1 (बर्ड फ्लू) पॉजिटिव मिले थे। देश में ऐसा पहली बार है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। विधानसभा का चौथा दिन दूसरी CAG रिपोर्ट पेश होगी दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन आज स्वास्थ्य विभाग की CAG रिपोर्ट पेश होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन से जुड़ी रिपोर्ट को सदन पटल में रखेंगी। इससे पहले CM रेखा गुप्ता ने 25 फरवरी को सदन में दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में AAP की गलत शराब नीति की वजह से 2002 करोड़ रुपए नुकसान की बात सामने आई थी। तुहिन कांत पांडे होंगे नए SEBI चीफ केंद्र सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को अगला सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है। तुहिन अगले 3 सालों के लिए इस पद पर रहेंगे। वे मौजूदा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे। जो 28 फरवरी को रिटायर हो रही हैं। ट्रम्प ने ब्रिटिश PM से पूछा-रूस से अकेले निपट पाओगे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रम्प से सवाल पूछा गया था कि यदि यूक्रेन में ब्रिटिश सेना तैनात होती है तो क्या अमेरिका उनकी मदद करेगा? ट्रम्प ने पहले ‘नहीं’ कहा। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश अपना ख्याल बहुत अच्छे से रख सकते हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कहा कि यदि ब्रिटेन को मदद की जरूरत होगी तो अमेरिका उनका साथ देगा। फिर ट्रम्प स्टार्मर की तरफ मुड़े और उनसे पूछ लिया- क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर पाएंगे? इस पर स्टार्मर कोई जवाब नहीं दे सके और मुस्कुराकर रह गए। चार देशों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए भारत समेत चार देशों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके 3 घंटे के अंदर भारत नेपाल पाकिस्तान समेत तिब्बत में महूसस किए गए। भारतीय भूकंप एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी।