Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Feb-2025

प्रेमिका के घर मे यूवक ने किया सुसाइड फिर पिता और बेटी रची ख़ौफ़नाक साज़िश देहात थाना पुलिस को बीते दिनों काराबोह डेम के पास युवक की लाश मिलने के मामले में रविवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने बताया कि 10 जनवरी को काराबोह डैम के पास एक शव मिला था जिसकी पहचान चैतलाल बट्टी निवासी जमुनिया जेठु के रूप में हुई। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो पता चला कि चैतलाल के छिंदवाड़ा निवासी कविता सरेयाम से अवैध संबंध थे। फिर पुलिस ने कविता को राउंडअप किया तो उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने दो बच्चों के साथ काशीनगर में रहती थी । उसका चैतलाल के साथ प्रेम संबंध था और वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था जिससे परेशान होकर चैतलाल ने उसके घर में आत्महत्या कर ली। उसके बाद कविता ने इसकी जानकारी अपने पिता हरिचंद उइके को दी। पुलिस के डर से पिता और बेटी ने मिलकर बाइक में ले जाकर मृतक चेतलाल के शव को काराबोह डेम के पास फेंक दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया है । चोरी की झूठी शिकायत करना पड़ा महंगा अब प्रार्थी पर होगी एफआईआर दर्ज 4 जनवरी को प्रार्थी मुकेश चोरियां ने रावनवाडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा डंपर 26 दिसबंर को भोजे विश्वकर्मा के गैरेज बायपास न्यूटन सामने खड़ा किया था। जो कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विवेचना में पाया कि प्रार्थी मुकेश ने 22 दिसंबर को मोहम्मद आसिफ़ निवासी नागपुर को 5 लाख 50 हजार में बेच दिया था। खरीददार युवक ने डंपर को स्क्रैप में कटवा दिया था पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से डंपर के सभी क्रेप समाग्री को जब्त कर लिया है। पुलिस प्रार्थी मुकेश चोरियां पर पुलिस को गुमराह और झूठी शिकायत दर्ज पर कराने पर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण विवाद : वार्डवासियों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी पहुंचे थाने शहर के वार्ड नं 48 में शासकीय भूमि पर वार्ड के ही पार्षद भूरा भावरकर द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपना भवन तैयार किया जा रहा है । जिसको लेकर बीते कुछ दिनों से वार्डवासी और पार्षद के बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि वार्डवासियों ने पार्षद भूरा की जमकर धुनाई कर दी। पार्षद की शिकायत पर शनिवार को देहात पुलिस ने तीन युवकों पर मामला दर्ज किया है । रविवार को वार्डवासियों और जिन युवकों पर मामला दर्ज हुआ है। उनके समर्थन कांग्रेस नेताओं ने देहात थाने पहुंचकर पार्षद भूरा भावरकर के ऊपर भी मामला दर्ज करने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की है। सिर्फ एक ही पक्ष पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को अब पार्षद के ऊपर भी मामला दर्ज करना चाहिए। छिंदवाड़ा में ब्रह्माकुमारी शिवानी के संग खुशियों की स्वर्णिम सुप्रभात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 4 फरवरी मंगलवार को शहर के दशहरा मैदान में खुशियों की स्वर्णिम सुप्रभात ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था की संचालिका बीके गणेशी दीदी ने बताया कि सुबह 6:15 से सांस्कृतिक कार्यक्रम व दीप प्रज्वलन होगा इसके बाद 7:00 से 9:00 बजे तक विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक विचारक एवं मोटिवेटर राजयोगिनी बीके शिवानी जीवन प्रबंधन तनाव प्रबंधन एवं आध्यात्मिक जीवन कौशल पर मार्गदर्शन देंगी। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। श्री बड़ी माता मंदिर में 5 फरवरी से पांच दिवसीय अनुष्ठान शहर के छोटी बाजार में स्थित श्री बड़ी माता मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण के आगामी चरण में श्रीबड़ी माता सहित सभी विग्रहों को बालगृह में स्थापित करने हेतु 5 फरवरी से पांच दिवसीय अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट सदस्य अरविंद राजपूत ने बताया कि इस दौरान भक्तों को श्रीबड़ी माता के विग्रह अंतिम बार प्राचीन स्वरूप में दर्शन देंगे अनुष्ठान में 5 फरवरी को अष्टमी/नवमी पूजन गौदान नवग्रह होम 6 फरवरी को शतचंडी होम सप्तशती पाठ 7 फरवरी को जीर्णोद्धार पूजन 8 फरवरी को कलाहरण प्रयोग और 9 फरवरी को पूर्ण पूजन एवं हवन होगा। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण 6 से 9 फरवरी तक दोपहर में महिला मंडल भजन व रात्रि 9 बजे रामायण पाठ किया जाएगा शिवोम् आश्रम में निकली शोभायात्रा 3 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव स्वामी शिवोम् तीर्थ कुंडलिनी महायोग आश्रम दुर्गा मंदिर में 1 से 3 फरवरी तक श्री गणेश परिवार व लड्डू गोपाल जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। 2 फरवरी को जलाधिवास अन्नाधिवास पुष्पाधिवास व नेत्रोंमिलन के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई स्वामी सदानंद तीर्थ महाराज ने बताया कि इस पावन अवसर पर देशभर से संत महात्मा व साधक मौजूद रहंगे। 03 फरवरी को बसंत पंचमी पर प्राण प्रतिष्ठा हवन-पूजन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। स्वामी निजानंद तीर्थ महाराज ने संदेश दिया कि सेवा ही साधना है साधना ही सेवा है। परमात्मा एक सेवक मंडल द्वारा सामूहिक हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम संपन्न परमपूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल नागपुर की छिंदवाड़ा शाखा द्वारा रविवार को बरारीपुरा स्थित परमात्मा भवन में सामूहिक हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मार्गदर्शक सोमेश्वर पालीवाल शाखा अध्यक्ष महादेव बारस्कर संचालक गण व समस्त सेवक परिवार उपस्थित रहा। आयोजन के दौरान सभी बहनों ने धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती प्रतिभा राउत व सेविका बहनों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपसी सौहार्द और एकता का संदेश दिया। क्षत्रीय पवार समाज ने मनाई बसंत पंचमी एवं राजा भोज जयंती शहर के परासिया नाके में स्थित राजा भोज की प्रतिमा पर शनिवार को क्षत्रीय पवार समाज बैनगंगा संगठन द्वारा बसंत पंचमी व राजा भोज जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। समाज के सदस्यों व महिला इकाई ने पूजा-अर्चना व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में समाजिक लोग एकत्रित होकर राजा भोज के आदर्शों व समाजहित में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राजा भोज की विरासत पर प्रकाश डाला और समाज की एकता व प्रगति पर बल दिया। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।a कदम संस्था का 404वां पर्यावरण संरक्षण अभियान छिंदवाड़ा की कदम संस्था ने अपने 404वें रविवार को होमगार्ड परिषद में पौधारोपण एवं बीजारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था पिछले 404 सप्ताह से हर रविवार एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर रही है जिससे अब तक लगाए गए सभी पौधे जीवित हैं संस्था न केवल नए पौधे लगाती है बल्कि पुराने पौधों का जन्मदिन भी मनाती है। हाल ही में डीपीके पब्लिक स्कूल के बच्चों को उत्तम क्वालिटी के बीज वितरित किए गए जिनसे उगाए पौधों के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया। कदम संस्था का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के लिए प्रेरणादायक है।