कोरबा जिले के जड़गा चौकी के घुमानीडांड़ में हरमोड़ के पास पिकनिक से लौट रही 25 लोगों से भरी पिकअप पलट गई। बनखेता पंचायत के कांसामार से बुका पिकनिक मनाने गए लोग वाहन में सवार थे। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिनमें 4 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एंबुलेंस से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक रेणुका सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। गुलाब कमरों ने रेणुका सिंह को लापता और उनके कार्यों को काल्पनिक बताया जबकि रेणुका ने पलटवार करते हुए उन्हें बच्चा बुद्धि कहा और अपने विकास कार्यों का उल्लेख किया जिसमें ट्रेन संचालन और डाकघर केंद्र की स्थापना शामिल है। गुलाब कमरों ने रेणुका पर झूठे वादों और अनुचित बयानबाजी का आरोप लगाया। इस तीखी राजनीतिक जंग ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है और जनता इन दावों की सच्चाई पर सवाल उठा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल विहार योजना के तहत 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया। 300 करोड़ की लागत से रायपुर धमतरी दुर्ग बालोद और बीजापुर सहित 7 स्थानों पर 1650 आवास बनाए जाएंगे जिनमें ईडब्ल्यूएस एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के मकान शामिल हैं। सरकार का लक्ष्य 50000 किफायती मकान बनाकर आवासहीनों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। पंजीकरण ऑनलाइन किया जा सकेगा और ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों में क्रमशः 80000 और 40000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह योजना गुणवत्ता के साथ सभी जिलों में लागू होगी। 80 हजार हितग्राहियों को फ्री-होल्ड भवनों पर पेनाल्टी और डायवर्सन शुल्क में छूट का लाभ मिलेगा।