Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Dec-2024

150 से अधिक मोडिफाइड साइलेंसर पर चला छिंदवाड़ा पुलिस का बुलडोजर एसपी अजय पाण्डे के निर्देशन पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था और छिंदवाड़ा को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से बुलेट मोटरसाइकिलों में तेज आवाज निकालने वाले संशोधित साइलेंसरों पर सख्त कार्रवाई की। बस स्टैंड पर 150 से अधिक साइलेंसर जब्त कर उन्हें सार्वजनिक रूप से बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। इस कदम से बुलेट सवारों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान छिंदवाड़ा को शोर और ध्वनि प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उठाया गया एक प्रभावी कदम है। इस दौरान सीएसपी यातायात डीएसपी थाना प्रभारी समेत पुलिस अमला मौजूद रहा सांसद के प्रयासों से नेशनल हाइवे के मरम्मत का कार्य तेजी से हुआ प्रारंभ सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब सड़कों की मरम्मत कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। सांसद ने कुछ दिनों पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एन.एच. 547 और 347 पर छिंदवाड़ा से सिवनी नरसिंहपुर रिंग रोड सावनेर और मुलताई तक की 343 किलोमीटर लंबी सड़क के खराब हिस्सों की शीघ्र मरम्मत का अनुरोध किया था। 400 करोड़ की लागत से बनाई की गई यह सड़क 6 माह में ही जर्जर हो गई थी। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर अब इन सड़कों की मरम्मत कार्य प्रगति पर है इस निर्माण कार्य शुरू हो जाने से आवागमन में राहगीरों को आसानी हो जाएगी। जल महोत्सव एवं तामिया एडवेंचर फेस्टिवल: छिंदवाड़ा बनेगा पर्यटन का केंद्र छिंदवाड़ा में दिसंबर में जल महोत्सव और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 20-25 दिसंबर तक माचागोरा डेम (बाम्हनवाड़ा) में जल महोत्सव होगा जिसमें वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक गतिविधियां जैसे मोटर बोट पैराग्लाइडिंग और जिप लाइन शामिल होंगी। तामिया एडवेंचर फेस्टिवल 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक रातेड़ बेस कैंप में आयोजित होगा जिसमें हॉट एयर बैलून एटीवी बाइक स्टार गेज़िंग बंजी जंपिंग और अन्य रोमांचक गतिविधियां होंगी। इन आयोजनों का उद्देश्य छिंदवाड़ा को पर्यटन हब के रूप में विकसित करना है। सांसद ने दिलाई शपथ निक्षय वाहन को दिखाई हरी झंडी सांसद बंटी विवेक साहू ने टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पीएम मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर शुरू किए गए हैं। इन शिविरों में टीबी जोखिम वाले समूहों की जांच की जाएगी। जिले में नि-क्षय वाहन सीबीनॉट मशीन और एक्सरे मशीन से गांव-गांव मुफ्त जांच की जाएगी। टीबी रोगियों को हर माह एक हजार रुपये की सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने समाज से इस अभियान में सहयोग कर टीबी मुक्त भारत बनाने की अपील की है। इसके उपरांत सांसद श्री ने निक्षय प्रचार- प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। कृषि चौपाल कार्यक्रम का प्रथम प्रसारण संपन्न भारत सरकार की पहल पर कृषि को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए कृषि चौपाल कार्यक्रम का पहला प्रसारण शनिवार को डीडी किसान पर दोपहर 2 से 3 बजे के बीच किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रगतिशील किसानों कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम देखा। इसमें आईसीएआर नई दिल्ली के वैज्ञानिकों ने कृषि और उद्यानिकी फसलों की नई तकनीकों की जानकारी दी और किसानों की शंकाओं का समाधान किया। उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने संतुलित उर्वरक नरवाई प्रबंधन और प्राकृतिक खेती पर विस्तृत जानकारी दी और किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। अतिक्रमण पर नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई शहर में निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को दिनभर कार्रवाई की गई। निगम दल ने जेसीबी मशीनों के सहयोग से एमएलबी के पास से गुमठियां और हाथ ठेले हटाकर निर्धारित स्थान पर भेजे। बुधवारी बाजार में पक्की गुमठियों को हटाकर जप्त किया गया। शहीद स्मारक टाउन हॉल पोस्ट ऑफिस और जवाहर स्कूल के पास से सड़क पर लगी दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया। दिनभर चली इस कार्रवाई में 9 पक्की गुमठियां जप्त की गईं और 60 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। स्वच्छता की दौड़ में छिंदवाड़ा ने दिखाया जज्बा महापौर विक्रम आहके और निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशन में फव्वारा चौक से प्लॉग रन (स्वच्छता दौड़) का आयोजन हुआ। इस रैली में प्रताप शाला छात्रावास विद्या निकेतन स्कूल के विद्यार्थी स्काउट गाइड स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरनाम सिंह भट्टी स्वच्छता चैंपियन डॉ. मीरा पराड़कर स्कूल प्रिंसिपल भरत घई सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रैली के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन अमित ठेंगे चौक पर स्वच्छता की शपथ के साथ हुआ जिसमें नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।