बालाघाट में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसानों के समर्थन मूल्य की मांग पर विरोध करने पर पुलिस की धारा 151 के तहत की गई कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने इसे तानाशाही रवैया करार देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की घोषणा की।इसके साथ ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय में यज्ञ के दौरान हुई मजदूर की मौत को दबाने का आरोप लगाया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के विधानसभा घेराव को दिखावा बताया। बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र में पति दुर्गेश बिसेन ने पत्नी छाया बाई की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। जांच में पता चला कि आरोपी पत्नी पर ससुराल से रुपए और जमीन लाने का दबाव बना रहा था। पत्नी के इंकार पर उसने मारपीट कर मुंह दबाकर हत्या की और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बालाघाट विधायक के जनता दरबार में ग्राम दीनी की महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं धान खरीदी से जुड़ी समस्याओं पर ज्ञापन देने पहुंचीं। विधायक ने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। बालाघाट में 1 से 10 दिसंबर तक आयोजित स्वदेशी मेला में 8 दिसंबर को एकल सुरताल कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में भारत की सांस्कृतिक विरासत परंपराएं और लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है। आयोजन शाम 7 से 10 बजे तक होगा। समिति ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।