क्षेत्रीय
धमतरी जिले के मुख्य पोस्टऑफिस में चोरों ने ताला तोड़कर 6 लाख रुपए से अधिक की नगदी चोरी कर ली। यह घटना कोतवाली थाना के पास स्थित पोस्टऑफिस में हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात चोरों ने पोस्टऑफिस के ताले तोड़कर नगदी चुराई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। स्थानीय लोग हैरान हैं क्योंकि पोस्टऑफिस पुलिस थाने के पास है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।