किसानों के साथ किया जा रहा धान के समर्थन मूल्य ३१०० रुपए देने के वादा खिलाफी करने वाली सरकार के विरुद्ध में सभी किसान एकजुट होकर कृषि उपज मंडियों और सोसायटियों में अपनी उपज को कचरे के भाव में न बेचकर सभी किसान सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने को मजबूर हो चुके है। किसान आंदोलन के चौथे दिन चांगोटोला कृषि उपज मंडी के समक्ष से विशाल ट्रेक्टर रैली निकाला गया। किसान ट्रेक्टर रैली में परसवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री मधु भगत जी ने समर्थन देते हुए भा ज पा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के द्वारा किए गए वादे को पूरा न करने पर सरकार को वादा खिलाफी सरकार बताते हुए किसानों को आश्वस्त किया कि किसान भाइयों के इस आंदोलन में परसवाड़ा विधायक कंधे से कंधे मिलकर विधानसभा क्षेत्र से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ूंगा । शुक्रवार को होमगार्ड लाइन बालाघाट में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का ७८ वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सर्वप्रथम अरविंद कुमार डायरेक्टर जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मप्र शासन भोपाल एवं गृह मंत्री अमित शाह के संदेश का वाचन किया गया। वहीं इसके पश्चात वर्षभर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जवानों द्वारा बाढ़ आपदा के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती ठाकुर द्वारा आपदा प्रबंधन के उपकरणों का निरीक्षण कर उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी ली गई। बालाघाट. कलेक्ट्रेट परिसर में ६ दिस बर शुक्रवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में सुबह से ही एनसीसी कैडेट्स व भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आने जाने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों को लैग लगाकर स मानित किया गया। साथ ही उनसे इच्छा अनुरूप दान एकत्रित किया गया। इस दान के माध्यम से पीडि़त परिवारों के कल्याण में योगदान मिलता है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने सैनिक एवं शहीदों के नाम राज्यपाल एवं मु यमंत्री द्वारा भेजे गये संदेश का वाचन किया और झंडा दिवस की विस्तार से जानकारी दी। अंत में राष्ट्रगान का गायन कर भारत माता की जय के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। जिला शतरंज संघ बालाघाट एवं शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में २५ से २९ दिस बर तक पांच दिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के खेल सभागृह में किया गया। इस संबंध में जिला शतरंज संघ के संरक्षक ऋषभदास वैद्य ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि शतरंज प्रतियोगिता में महिला व पुरूष प्रतिभागियों को स िमलित किया गया है। प्रतिभागियों को जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बांटा गया है। इसमें ५ वर्ष से १५ वर्ष तक की आयु वाले प्रतिभागी जूनियर वर्ग व १५ वर्ष से अधिक आयु वाले सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वेटिंग शिक्षक संघ वर्ग एक २०२३ के अ यर्थियों ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती २०२३ के रोस्टर में पद वृद्धि करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मु यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान वेटिंग शिक्षक वर्ग की पदाधिकारी सावित्री ठाकरे ने बताया कि पहले म.प्र में शिक्षक भर्ती में केवल पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार २०२३ से शिक्षक भर्ती में पात्रता परीक्षा के बाद मु य चयन परीक्षा आयोजित की गई है। हम सभी दोनों परीक्षा में सफल हुये है लेकिन हमें वेटिंग में रखा गया है। शासन द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में १६ अलग-अलग विषयों के लिये महज ८७२० पदों पर आयोजित है इसमें से नये पद केवल ५०५२ ही है। उन्होंने कहा कि वर्ग एक वर्ष २०२३ में प्रदेश में करीब ३१ हजार पद खाली है लेकिन पदों में वृद्धि नहीं की जा रही है। उन्होंने मु यमंत्री से गुहार लगाई है कि शीघ्र वेटिंग शिक्षकों की भर्ती की जाए।