क्षेत्रीय
सागर जिले के सुरखी विधानसभा में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम ढगरानिया से लोटना-लोटनी पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस परियोजना की लागत 5.77 करोड़ रुपये है। मंत्री ने कहा कि सुरखी में सभी गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण हो चुका है और जो गांव शेष हैं वहां भी पहुंच मार्ग बनाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद किया जिनसे सभी विकास कार्यों के लिए तुरंत मंजूरी मिली। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।