Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Dec-2024

ग्राउंड में पी रहे थे शराब पुलिस ने पहले बनाया मुर्गा फिर निकाला जुलूस कोतवाली थाना से चंद दूरी पर स्थित दशहरा मैदान में खुले में शराब पार्टी करना युवाओं को महंगा पड़ गया। दरअसल रोजाना की तरह आज भी शाम के वक्त कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी अपनी टीम के साथ शहर गश्त में निकले थे। इस दौरान उन्हें कुछ युवक दशहरा मैदान में शराबखोरी करते हुए नजर आए तत्काल कोतवाली पुलिस ने सभी युवकों शराब पीते हुए पकड़ा और सबसे पहले सभी युवकों को मुर्गा बनाया और उसके उपरांत सभी पांचों शराबियों का मौके से पैदल जुलूस निकालकर कोतवाली लाया गया। सभी शराबियों पर पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजन की तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आगामी माह में माचागोरा में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार उनके साथ मौजूद रहे कलेक्टर ने वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए निर्धारित स्थल का भ्रमण किया और वहां पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग कैंपिंग और स्थानीय लोगों के स्टॉल लगाने के लिए जगह और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। छिंदवाड़ा सांसद कल विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे सांसद बंटी विवेक साहू कल यानी 7 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे सांसद सुबह 11:00 बजे एमएलबी स्कूल में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम में शामिल होंगे दोपहर 12:00 बजे मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में 100 दिवसीय टीवी कैंपेन निक्षय शिविर का शुभारंभ करेंगे दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करेंगे शाम 4:30 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन समारोह में भाग लेंगे। पंचायत के खर्चो का जनप्रतिनिधियों ने लिया हिसाब-किताब जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित सभी समिति के सदस्य मौजूद रहे। सामान्य प्रशासन की बैठक में पीएम आवास योजना मध्यान्ह भोजन स्वच्छ भारत मिशन वॉटर शेड मिशन मनरेगा शाखा और जिला पर्यटन एवं पुरातत्व संस्कृति परिषद के आय-व्यय के संबंध में चर्चा की गई। मध्यान्ह भोजन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के संबंध में बताया गया है कि जिले में कुल 3 हजार 552 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार जिसमें खाद्यान्न दिसम्बर 2024 तक का जारी हो चुका है। इसी प्रकार भोजन पकाने की राशि और रसोईयों का मानदेय अक्टुम्बर माह तक का दिया जा चुका है। बैठक में 15 वें वित्त की राशि को लेकर भी चर्चा की गई। म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर संगठन ने विधायक के खिलाफ सोंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संगठन ने सिवनी में पेंच बायफरकेशन परियोजना की तट नहर के 36 किमी सिवनी ब्रांच कैनल रोड पर कुछ दिनों पूर्व हुई घटना को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए उन्होंने बताया कि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन और उनके साथियों ने कार्य स्थल पर विभागीय अमले और ठेकेदार के कर्मचारियों पर हमला किया। इस दौरान इंजीनियर आर.के. डेहरिया पर जानलेवा हमला किया गया। संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन पुलिस लाइन में स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया जिसमें एसपी अजय पांडे ने सलामी ली। इस परेड में पुलिस लाइन कोतवाली कुंडीपुरा देहात परासिया और चौरई थानों के पुलिस जवान शामिल हुए। रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने परेड का निरीक्षण कराया। इसी के साथ अच्छी वर्दी और बेहतर टर्नआउट वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया जबकि वर्दी में लापरवाही बरतने वाले जवानों को सुधार की हिदायत दी गई। परेड में अनुशासन और चुस्ती बनाए रखने के लिए ड्रिल प्रैक्टिस और मार्च पास्ट कराया गया। परेड कमांडर समेत अधिकारियों ने अपनी प्लाटून से सलामी दी। स्वच्छता अभियान: जागरूकता और स्वच्छता के लिए दिलाई शपथ शुक्रवार को नगर निगम की स्वच्छता टीम ने वार्ड क्रमांक 30 मालवा ट्रेवल्स में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत सुलभ शौचालय की सफाई की। वार्ड 34 35 और 37 में रहवासियों को गीले सूखे घरेलू हानिकारक और सेनेटरी कचरे के प्रबंधन की जानकारी दी गई। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के दुष्परिणाम होम कंपोस्टिंग पॉलीथिन बेन और स्वच्छता महुआ एप का उपयोग समझाया गया। वार्ड 36 के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चंदनगांव में स्वच्छता पाठशाला आयोजित कर छात्रों को कचरा प्रबंधन और सेप्टिक टैंक की नियमित सफाई की जानकारी दी गई। स्वच्छता शपथ के साथ रहवासियों से फीडबैक भी लिया गया। चलती 407 में लगी आग बाल बाल बचे कर्मचारी शुक्रवार दोपहर जुन्नारदेव-तामिया मार्ग पर एक 407 लोडिंग वाहन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वाहन में सड़क पर पट्टे डालने वाली व्हाइट पेंट मशीन गर्म होकर जलने लगी जिससे आग फैल गई। वाहन में मौजूद मजदूरों और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आग ने वाहन का सामने का केबिन जलकर खाक हो गया। मौके पर मौजूद लोग समय रहते सुरक्षित हट गए।