क्षेत्रीय
जबलपुर नगर निगम ने शुक्रवार को करमेता में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 50 लाख रुपए से अधिक की अवैध पॉलिथीन जब्त की। यह पॉलिथीन जो मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित है गुजरात से लाकर भंडारित की गई थी। टीम ने 40 टन पॉलिथीन बरामद की और फैक्ट्री संचालक नरेश बुधरानी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि अमानक पॉलिथीन मिली तो फैक्ट्री सील कर दी जाएगी।