क्षेत्रीय
सीहोर के क्रमांक 1 स्कूल में स्थित मजारों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मजारों से चादरें हटाते हुए इन्हें हटाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मजारें नहीं हटाई गईं तो वे हिंदू धर्म की गतिविधियाँ शुरू करेंगे। स्कूल प्राचार्य ने बताया कि ये मजारें कई वर्षों से वहां हैं और पहले कभी कोई आपत्ति नहीं आई। जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने भी कहा कि कुछ शिकायतें मिली थीं लेकिन जांच में पता चला कि मजारें लंबे समय से मौजूद हैं और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच कराने का आश्वासन दिया।