Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Dec-2024

बालाघाट जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 36वीं वाहिनी के जवान विनोद खरोले की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ जहां सुबह घूमने वाले लोगों ने शव देखा और सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी पहचान तिरोड़ी निवासी जवान के रूप में की। मृतक 36वीं बटालियन कनकी में पदस्थ था और हाल ही में सस्पेंड हो चुका था जिससे वह मानसिक तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है यह आत्महत्या या हादसा होने की संभावना है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे पर दलित युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है जिसके खिलाफ पीड़िता ने 17 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने मोहन सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि धान का समर्थन मूल्य को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। किसान गर्जना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि खारा सहकारी सोसायटी में धान खरीदी में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों से 7-8 रुपये प्रति कट्टी अतिरिक्त लिया जा रहा है और नाप तौल में गड़बड़ी की जा रही है जैसे कि 40 किलो के बजाय 41 किलो 170 ग्राम धान लिया जा रहा है। चौधरी ने खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कलेक्टर और सहकारिता विभाग से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। किसान प्रदेश सरकार से 31 सौ रुपये प्रति क्विटल समर्थन मूल्य का वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं। 4 दिसंबर को ग्राम पंचायत कुम्हारी में बालाघाट खेल उत्सव और कुम्हारी प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन शिक्षा संत शिरोमणि स्वामी ब्रम्हानन्द जी की जयंती के अवसर पर किया गया। खेल उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ 1600 मीटर दौड़ लंबी कूद और गोला फेंक प्रमुख थीं। 100 मीटर दौड़ में रविन्द्र बिरनवार ने पहला महेन्द्र धुर्वे ने दूसरा और डेविड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कुमारी रक्षा राणा ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को नगद इनाम और मेडल से सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बुधवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में रबी क्षेत्राच्छादन बीज उर्वरक भंडारण और वितरण की जानकारी ली गई। कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े ने बताया कि बीज और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति है। कलेक्टर ने खाद बीज कीटनाशक निरीक्षकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए कि कोई भी व्यवसायी गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर प्रतिबंधित किया जाएगा और उनका लाइसेंस दोबारा नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा व्यापारी से निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय ना करने की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत धापेवाड़ा में व्यायाम शाला भवन के पास बन रही बाउंड्रीवाल का विरोध ग्रामीणों ने किया है। पूर्व सरपंच शांतिलाल नगपुरे और पंच माजिद खान ने तहसीलदार और जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण केवल व्यायाम शाला भवन के अतिक्रमण को हटाने के बाद किया जाए। पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरपंच शासकीय राशि का दुरुपयोग कर अतिक्रमण को बनाए रखने के लिए बाउंड्रीवाल बनवा रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि बाउंड्रीवाल का निर्माण व्यायाम शाला को पंचायत के आधिपत्य में लाकर किया जाए।