Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Dec-2024

राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा उत्तराखंड को बेस्ट हिमालयन एंड नॉर्थ ईस्ट स्टेट के लिए चुने जाने और पुरस्कृत करने के लिए विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया है। साथी उन्होंने प्रदेश में अधिकारियों को भी मत्स्य पालन के सरकार के उद्देश्य को धरातल पर उतारने को लेकर उनके कार्यों की सराहना की है। निर्मला इंटर कॉलेज के 73वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर बतौर और मुख्य अतिथि पहुंचे डा धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक परिस्थितियों के साथ ही नाटक का मंचन भी किया जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने काफी सराहा वही वर्ष भर के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई इस मौके पर 10वीं और 12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक नगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के निवास पहुंचकर उनको व पुत्री भव्या को विवाह के मांगलिक अवसर पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर वर वधु पर पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद व उपहार भी दिया व नव युगल के उज्जवल भविष्य के लिये परिजनों को मंगलकामनाऐं प्रेषित की। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी तेजी से चल रही है बतादें कि भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति करदी है । उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है उनके पास न तो उत्तराखंड के विकास का कोई रोडमैप भी नही है कांग्रेस केवल दुष्प्रचार करने के साथ ही प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम करती है । लेकिन भाजपा विकास के आधार पर उत्तराखंड में काम कर रही है। एक सप्ताह से अधिक समय से गायब नाबालिग किशोरी की बरामदगी को लेकर परिजनो ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर मंगलौर कोतवाली परिसर पुलिस पर लापरवाही किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। परिजनो ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाबालिग किशोरी विगत 26 नवंबर को स्कूल के लिए निकली थी स्कूल खत्म होने के बाद किशोरी घर वापस नहीं लौटी। अभी तक पुलिस ने किशोरी की तलाश नहीं किया और पुलिस किशोरी को नहर में डूबकर आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है