Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर जोन) में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए मतदान 4 5 और 6 दिसंबर को हो रहा है। इस चुनाव में 46000 रेलवे कर्मचारी भाग ले रहे हैं और छह यूनियन अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं जिसमें साउथ ईस्ट सेंट्रल मजदूर कांग्रेस (SECMC) प्रमुख है। SECMC ने 2013 में भी जीत दर्ज की थी और इस बार भी 70% वोट पाने की उम्मीद है। बैकुंठपुर में 148 मतदाता हैं जहां शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। चुनाव के परिणाम 12 दिसंबर को घोषित होंगे। दुर्ग के गंडई धमधा रोड पर छोटे हाथी वाहन चालक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में चालक को कोई चोट नहीं आई लेकिन गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में केवल चालक था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।