पर्यटकों के लिए खुशखबरी : चिमटीपुर में शुरू हुआ होम स्टे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन पातालकोट के ग्राम चिमटीपुर में रविवार को कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने तीन होम स्टे का लोकार्पण किया। उन्होंने बिजली पानी और सड़क की सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नई गतिविधियों का सुझाव दिया। कलेक्टर श्री सिंह और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने व्यू पॉइंट से जंगल-पहाड़ के रास्ते पैदल चिमटीपुर पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। चिमटीपुर पर्यटन विकास समिति ने इस आदिवासी गोंडी नृत्य टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर ने क्षेत्र में पर्यटन के विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा के साथ ग्रामीणों से भी सुझाव मांगे। कलेक्टर ने जमीन पर पालथी मारकर लिया देशी भोजन का आनंद चिमटीपुर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने स्थानीय व्यंजनों का आनंद जमीन पर पालथी मारकर लिया। यह सारा भोजन आदिवासी द्वारा बनाया गया था। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार समेत अधिकारियों कर्मचारियों और ग्रामीणों ने भी दोने-पत्तल में परोसे गए मक्के की रोटी चने की भाजी चटनी कुटकी के चावल और बेवरी की खीर का स्वाद चखा। कलेक्टर की इस पहल ने स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही जनसामान्य से जुड़ाव का संदेश दिया। निशुल्क उपचार शिविर : 245 मरीजों का उपचार कर की दवा वितरित सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में 73 वा स्वास्थ्य शिविर अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम चिलक में सम्पन्न हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 247 मरीजो ने पंजीयन कराया जिसमें 245 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई। जांच में पाये गये 2 गंभीर मरीजो को रेफर किया गया शिविर में प्रमुख रूप से मोनिका बट्टी संतोष यादवमनोज नेमामुन्ना भारती अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। परासिया में सीआईएसएफ कैंपस में आयोजित हुआ मिलेट मेला जिले के परासिया में सीआईएसएफ कैंपस में गृह एवं सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर मिलेट मेला आयोजित किया गया। इसमें मोटे अनाज से बने विभिन्न व्यंजन तैयार कर स्टॉल लगाए गए। इस मेले का उद्घाटन एसडीएम पुष्पेंद्र निगम एसडीओपी जितेंद्र जाट पेंच महाप्रबंधक अनूप हंजूरा और सीआईएसएफ कमांडेंट गुरमीत सिंह ने किया। मेले में 20 प्रकार के मिलेट व्यंजनों से सजा हुआ था जिसमें मक्के की रोटी सरसों का साग ज्वार बर्फी बाजरा कचोरी जैसे स्वादिष्ट पकवान शामिल थे। मेले का आनंद स्कूल विद्यार्थियों आर्मी जवान वेकोली कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने लिया। पंवार क्षत्रिय समाज ने वृद्धाश्रम में शाल और स्वल्पाहार का किया वितरण शहर में स्थित गोधूलि वृद्धाश्रम में रविवार को श्री बैनगंगा पंवार क्षत्रिय समाज संगठन द्वारा शाल कंबल और स्वल्पाहार का वितरण किया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष बी. आर. पटले ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे निराश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु अपने स्तर पर योगदान दें। कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक मंडल के सदस्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी और समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस पहल से वृद्धाश्रम के निवासियों ने सभी का आभार व्यक्त किया है। डीसीए चैंपियनशिप: ब्रेनरूट चौरई और रॉयल क्लब पालाखेड ने दर्ज की जीत विकासखंड स्तरीय डीसीए चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए मैचों में ब्रेनरूट चौरई ने अक्की टिकॉन्स चांद को 5 विकेट से हराया। अक्की टिकॉन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए जिसे चौरई ने 11.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। देवेश ने 29 और विशाल ने 20 रन बनाए दूसरे मैच में रॉयल क्लब पालाखेड ने वायरस क्लब मोहखेड़ को 4 विकेट से हराया। वायरस ने 142 रन बनाए जिसमें जय चौरसिया ने 30 और लोमेश साहू ने 26 रन जोड़े। पालखेड ने 16.4 ओवर में लक्ष्य पूरा किया। आकाश विश्वकर्मा ने 38 और मोहित ने 36 रन बनाए। स्वैच्छिक रक्तदान कर एड्स के प्रति चलाया जागरूकता अभियान राह फाउंडेशन ने विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 100 से अधिक लोगों को एचआईवी/एड्स के कारण बचाव के उपाय और टेस्टिंग की आवश्यकता पर जानकारी दी गई। उचित परामर्श लेने की सलाह के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में राह फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज को एड्स के प्रति जागरूक किया। फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में हुआ वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन छिंदवाड़ा के साउथ सिविल लाइन स्थित फर्स्टक्राई इंटेलीटोट्स प्री स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन शहर के नेटफ्लिक्स टर्फ में किया गया जिसमें सभी बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतने छोटे बच्चों का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उनको खेल के प्रति जागरूक करना जिससे उनका शरीर का विकास हो सके एवं बच्चों को मोबाइल से दूरी बना सके। आपको बता दे कि फर्स्टक्राई लगातार इस प्रकार के आयोजन कराता रहता है जिससे बच्चों खेल एवं अन्य सामाजिक चीजो के लिए जागरूक रह सके।