Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Dec-2024

251 कुंडीय यज्ञ के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी गायखुरी में नशा मुक्ति की गूंज: समाज ने उठाई जागरूकता की मशाल मां गंगा-जमुना मेले में हाफ मैराथन और दंगल का जलवा बालाघाट के काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर में 30 नवंबर को 251 कुंडीय गायत्री यज्ञ की कलश यात्रा के दौरान तीन महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गई। पीड़ित महिलाओं ने सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की लेकिन मंदिर प्रबंधन ने बड़े अधिकारियों की अनुमति का हवाला दिया। 1 दिसंबर को पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद हैं और केवल शोपीस के रूप में लगे हैं। महिलाओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है गायखुरी (वार्ड नंबर 33) में अवैध शराब बिक्री और मंदिर के पास नशाखोरी व असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोला। नशा मुक्ति अभियान के तहत शिव मंदिर के पास बैठक और जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में नशा छोड़ने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन अशोक लिल्हारे सुशीला सरोते समेत कई प्रबुद्धजन महिलाएं और युवा शामिल हुए। संदेश दिया गया कि अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो नशा छोड़कर सबका कल्याण करो। बड़ी संख्या में लोग अभियान में सहभागी बने। कोसमी के आखर मैदान में 1 दिसंबर को देवीभक्त डाली दमाहे की स्मृति में मां गंगा जमुना मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे जिला स्तरीय हाफ मैराथन से हुई जो एफसीआई गोदाम कोसमी से अमेड़ा तक 11 किमी तक चली। इसमें 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें महिला धावक भी शामिल थीं। विजेताओं को क्रमशः ₹5100 ₹3100 और ₹2100 के पुरस्कार दिए गए। दोपहर 11 बजे आखर मैदान में इनामी कुश्ती (खड़ा दंगल) आयोजित की गई जिसमें जिलेभर के पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। भरवेली ग्राम पंचायत के मेरारिटोला वार्ड नंबर 20 की गीता मस्करे जो सब्जी बेचकर परिवार चलाती हैं ने उप सरपंच राजेश बाहेश्वर पर झूठी शिकायतों के जरिए मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। गीता ने बताया कि उन्होंने इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाया था जो बाद में जलकर खाक हो गया। उन्होंने धीरे-धीरे पक्का मकान और बकरियों के लिए पलवा छप्पर बनाया जो बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया। अब दोबारा निर्माण कार्य करने पर उप सरपंच ने उनके खिलाफ जनसुनवाई व तहसील में शिकायत कर दी। गीता ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।