क्षेत्रीय
गुरुवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि थी । उनकी पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मंत्री कृष्णा गौर विधायक भगवान दास सबनानी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी पूर्व अपर कलेक्टर जीपी माली भाजपा पार्षद गीता प्रसाद माली सहित भाजपा के कई नेता सात नंबर चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । गौरतलब है कि महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले ने आजादी के पहले महिलाओं के हितों को लेकर लड़ाई लड़ने का काम किया था और उन्हें शिक्षित करने पर जोर दिया था ।