क्षेत्रीय
सीहोर में 25-27 नवंबर 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में 15 दुग्ध सहकारी समितियों के 60 सदस्य शामिल हुए। समापन अवसर पर आडिट अधिकारी सुनील सक्सेना ने सदस्यों को उन्नत दूधारू पशु पालन और स्वच्छ दुग्ध उत्पादन पर जोर दिया। भोपाल दुग्ध संघ के नोडल अधिकारी कृपाल सिंह दुगारिया ने दुग्ध समितियों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व प्राचार्य के.एल. राठौर ने संस्थाओं की बैठकों के महत्व पर प्रकाश डाला जबकि जिला सहकारी संघ के सीईओ तेजसिंह ठाकुर ने प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अन्य सहकारी अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की।