Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Nov-2024

मेंटनेंस के लिए राशि नही निगम मांगेगा शासन से अनुदान नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक महापौर विक्रम आहाके की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में लीगेसी वेस्ट रेमेडीेशन शहीद बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना डामरीकरण सड़कों का नवीनीकरण और सीवर योजना के लिए अमृत 2.0 के तहत प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र में फायर स्टेशन निर्माण का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपरांत बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान हेतु अलग खाता खोलने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। आकस्मिक व्यय और अन्य कार्यों के लिए अनुदान की मांग भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर के विकास पर व्यापक चर्चा हुई। सांसद ने की केंद्रीय राज्यमंत्री से मुलाकात विकास कार्यों के लिए मांगी राशि सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर नगर निगम क्षेत्र के 24 ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 138.64 करोड़ और छिंदवाड़ा व पांढुर्णा नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के लिए 100 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने सड़कों स्ट्रीट लाइट और कलवर्ट जैसे कार्यों की प्राथमिकता बताते हुए पत्र सौंपा। सांसद ने कहा कि यह प्रस्ताव भारत सरकार के संबंधित विभाग में लंबित है और शीघ्र स्वीकृति आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। जनसुनवाई में सुनी गई 143 आवेदकों की समस्याएं मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 143 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। नागरिकों ने अपनी शिकायतें और मांगें विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों में प्रस्तुत कीं जिनमें भूमि विवाद पेंशन राशन स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दे प्रमुख थे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में अधिकारियों ने कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रशासन ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। संविधान दिवस: पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली संविधान की शपथ 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नवागत एसपी अजय पाण्डे ने मंगलवार को कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सविधान की शपथ दिलाई। इसी के साथ एसपी अजय पांडे ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी गयी। इस दौरान तमाम पुलिस बल मौजूद रहा। नवागत एसपी अजय पांडे ने पत्रकारों के साथ की सकारात्मक बैठक नवागत एसपी अजय पांडे ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस और मीडिया के बीच समन्वय को मजबूत बनाने के लिए पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और सकारात्मक संवाद की जरूरत पर जोर दिया। एसपी पांडे ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है और पुलिस प्रशासन के लिए जनता तक सही जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है। इस दौरान उन्होंने तमाम पत्रकारों से वन टू वन चर्चा कर जिले में और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के सुझाव मांगे। संविधान दिवस पर जय भीम सेना ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन संविधान दिवस पर जय भीम सेना ओबीसी महासभा जी.एस.यू. संगठन और गोंडवाना महासभा के संयुक्त तत्वाधान में रैली आयोजित की गई। रैली शहर के आम्बेडकर तिराहा से शुरू होते हुए फव्वारा चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग रखते हुए बताया कि शहर में एक चौक का नाम संविधान चौक रखने पाठ्यक्रम में डॉ. आम्बेडकर व संविधान को शामिल करने राष्ट्रीय पर्वों पर संविधान आधारित कार्यक्रम आयोजित करने और शासकीय पुस्तकालयों में संविधान की पुस्तक उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग रखी गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समितियों का किया सम्मान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव जी ने जिले और छिंदवाड़ा विधानसभा के बूथ क्रमांक 265 के अध्यक्ष राजेश साबले और 267 के बूथ अध्यक्ष मनीष कर्वे94 के अध्यक्ष विनोद पटेल78 के अध्यक्ष रमेश कुमार उईके सहित बूथ महामंत्री बीएलओ और समिति सदस्यों का सम्मान किया। जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने सम्मान करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व से बड़ी संख्या में देश की जनता भाजपा के साथ जुड़ रही है और भाजपा संगठन और मजबूत हो रहा है। अपार उत्साह के साथ भाजपा संगठन से कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं। जिले में 75 प्रतिशत बूथ समितियों का गठन पूरा हो चुका है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव व इस साल हुए लोकसभा सहित समय-समय पर होने वाले अन्य चुनावों में पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने में बूथ समितियों की महती भूमिका होती है।