क्षेत्रीय
सागर जिले के देवरी विधानसभा के सिलारी गांव की कटंगी प्राथमिक शाला में जय माँ शारदा स्व सहायता समूह द्वारा मीनू के विपरीत गुणवत्ताहीन मध्यान्ह भोजन परोसा जा रहा है। बच्चों को बेस्वाद सब्जी कम पूरियां और नाममात्र की खीर दी जाती है जिससे उनके स्वास्थ्य पर खतरा है। शिकायतों और बीआरसी अधिकारी द्वारा नोटिस के बावजूद सुधार नहीं हुआ। सरकार के पौष्टिक भोजन देने के निर्देशों के बावजूद समूह मानकों की अनदेखी कर रहा है।