जबलपुर के बेलबाग थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाले जयंत राय को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोपाल मंदिर के पास नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में है। दबिश के दौरान आरोपी के पास से 36 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए। थाना प्रभारी प्रवीण कुम्हरे ने बताया कि जयंत राय पर पूर्व में भी 1 दर्जन मामले दर्ज हैं जिनमें 5 बार नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा जा चुका है। क्षेत्र में उसके आतंक के चलते लोग शिकायत करने से डरते हैं। जयंत राय के इस अवैध कारोबार ने कई परिवारों की ज़िंदगियां बर्बाद कर दी हैं। जबलपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे भेड़ाघाट तिलवाराघाट बरगी और पायली में शराबियों का जमावड़ा बढ़ने पर एसपी सम्पत उपाध्याय ने कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायतों के बाद बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने अपनी टीम के साथ बरगी डैम के खमरिया टापू पर छापेमारी की और शराब पी रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की। नवंबर से जनवरी तक यहां पिकनिक मनाने आने वाले लोग शराब पीने के बाद हंगामा करते हैं जिसे लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। जबलपुर के मेडिजॉन प्राइवेट अस्पताल और 108 एंबुलेंस चालकों की मिलीभगत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डिंडोरी निवासी खुशी राम जिन्हें विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था एंबुलेंस चालक की दलाली का शिकार हो गए। उन्हें मेडिजॉन अस्पताल ले जाया गया जहां अनावश्यक खर्च करवाया गया। इस मामले पर जब मीडिया ने एडीएम नाथूराम गोड से बात की तो उन्होंने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।