क्षेत्रीय
जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनकी कार्यकारिणी की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई । इस बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह मौजूद रहे उनके अलावा कार्यकारिणी के कई दिग्गज पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए । बैठक में कांग्रेस की मजबूती संगठन के सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की अवस्थाओं के खिलाफ संघर्ष और प्रत्येक कार्यकर्ता में ऊर्जा के संचार के लक्ष्य को लेकर रणनीति तैयार की गई । हालांकि इस बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई दिग्गज नेता नदारद रहे ।