Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Oct-2024

जय बड़ादेव धार्मिक परिसर में मंडई छत्तीसगढ़ी कराने पर जताई नाराजगी धनतेरस आज होगी धनवंतरी देवी की पूजा दुकानो मे बरसेंगा धन ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने प्रबंधक को हटाने की मांग मॉयल नगरी भरवेली में दीपावली के अवसर पर हर वर्ष कराये जाने वाले मंडल मेला व रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी का स्थान इस वर्ष बाजार चौक भरवेली से परिवर्तन कर जय बड़ा देव धार्मिक परिसर भरवेली में किये जाने पर जय बड़ादेव गोंडवाना आदिवासी विकास समिति भरवेली द्वारा नाराजगी व्यक्त कर विरोध करते हुये सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत भरवेली की सरपंच को ५ नव बर को जय बड़ादेव धार्मिक परिसर में मंडई व छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम कराये जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुये २३ अक्टूबर को आवेदन दिया गया था। लेकिन सरपंच द्वारा इस पर अब तक कोई अमल नहीं किया गया। जिससे आदिवासी समाज द्वारा आज ज्ञापन देकर धार्मिक परिसर में कार्यक्रम नहीं कराये जाने व पूर्व की जगह में या अन्यंत्र स्थान पर कार्यक्रम कराने की मांग की गई है। 29 अक्टूम्बर से प्रांरभ हो रहा पांच दिवसीय तक चलने वाला दिवापली पर्व जिले भर में ३१ अक्टूम्बर को धूमधाम से मनाया जाएंगा। वही इस पर्व पर २८ अक्टूम्बर को धनवंतरी देवी की पूजा अर्चना कर धनतेरस पर्व मनाया जाएंगा और इस दिन से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाएंगी उल्लेखनीय है कि धनतेरस पर शहर की बर्तन कपड़े आटोमाईल्स कार शो रूम सहित अन्य दुकानो पर जमकर लोग खरीदारी करेंगे। जहां दुकानो पर धन की वर्षा होगी। दुकानो में धनतेरस पर जहां दूर दराज से जिला मुख्यालय पहुचकर खरीददारी करेगे। जिसके लिए शहर के बर्तन व्यापारियो कपड़ा दुकान वाहनो के शो रूम सहित अन्य व्यापारियो ने अपनी दुकानो को सजा लिया है। यहां तक यह भी देखा जा गया कि विगत वर्ष से इस वर्ष सभी सामाग्रीयो मे वृद्धि की गई है। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त विकासखंड स्तरीय संविदा कर्मचारियों द्वारा सोमवार को अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। तत्पश्चात अपनी १२ सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर व बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे के बंगले में पहुंचकर विधायक को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष गणेश मरावी ने बताया कि दो माह पूर्व जिला परियोजना प्रबंधक के पद पर श्वेता महतो मेडम पदस्थ हुई है। जिनके द्वारा कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है और अवकाश के दिनों में ड्यूटी करने कहा जाता है और नौकरी से निकाले जाने की भी धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि शीघ्र परियोजना अधिकारी को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लेकर २९ व ३० अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है तहसील परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम डोंगरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों से निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पर अभद्रता किए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही कर भवन निर्माण की जांच किए जाने की मांग की गई है जनप्रतिनिधियों के सवाल पर  ठेकेदार द्वारा अभद्रता करते हुए स्वयं पावड़ा और गैती लाकर खुदाई करके देखने की बात कहकर अभद्रता की गई है  । जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर पटेल व जनपद उपाध्यक्ष कांति राहंगडाले ने करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन विद्यालय भवन के स्वयं जिला कलेक्टर से जांच किए जाने की मांग की है। शहर मु यालय के उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में गत वर्षानुसार इस वर्ष भी सकल जैन समाज द्वारा जेपीएल २०२५ सीजन-२ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। जिसमें जिले की १६ टीमें हिस्सा ले रही है। इस संबंध में आयोजन समिति के सीएमडी श्रेयांश वैद्य व समन्वयक विकल्प चौरडिय़ा ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि जेपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। प्रतियोगिता के लिये टीमों का चयन कर लिया गया है। यह रात्रि कालीन आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट होगा और करीब ४४-४५ मैच खेले जाएंगे। गत वर्ष १२ टीमों ने हिस्सा लिया लेकिन इस बार जिले की १६ टीमें शािमल हो रही है