Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Oct-2024

अतिथि शिक्षक से 10 हजार मांगने वाले प्रधानाध्यापक की सांसद ने लगाई क्लास सांसद विवेक बंटी साहू ने रविवार को अमरवाड़ा विधानसभा के धनोरा प्रवास के दौरान अंडोल स्कूल के प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षक सीमा डेहरिया ने सांसद से शिकायत की कि प्रधानाध्यापक स्कूल में रखने के बदले में उनसे 10 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत सुनने के बाद सांसद विवेक बंटी साहू ने तुरंत प्रधानाध्यापक को फोन कर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा तुमको 10 हजार चाहिए क्या? अगर ऐसे ही काम करोगे तो मुझे तुम्हारे खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। और आगे कहा कि यह अतिथि शिक्षक मेरी बहन है। सांसद द्वारा फोन पर फटकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस्कॉन मन्दिर में सांसद ने उतारी आरती कार्तिक महामहोत्सव के अंतर्गत आज इस्कॉन केंद्र में समिति के सदस्यों द्वारा सांसद आभार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू का सम्मान किया गया। उसके उपरांत सांसद विवेक बंटी साहू ने भगवान श्री कृष्णा की पूजन पाठ कर आरती उतारी। इस दौरान इस्कॉन प्राधिकरण के गणमान्य सदस्यों में मुख्य रूप से विनोद आनंद दास देव आराध्य दास और सीता नाथ दास ने सांसद का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तजनों और अतिथियों ने सांसद साहूजी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया । कांग्रेस सेवादल ने झंडावंदन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा माह के अंतिम रविवार को शहीद स्मारक पर झंडावंदन कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि यह परंपरा महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता पूर्व शुरू की गई थी और करीब 100 साल पुरानी है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शरद पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कपाले ने कहा कि कांग्रेस सेवादल द्वारा इस परंपरा का निर्वाहन निरंतर किया जा रहा है ताकि शहीदों के बलिदान को हमेशा स्मरण रखा जा सके। जैविक खेती देखने किसान के खेत पहुंचे सांसद अमरवाड़ा विधानसभा के बटकाखापा क्षेत्र में रविवार को सांसद विवेक बंटी साहू ने किसान पुनाराम इनवाती के खेत का दौरा किया उन्होंने इस दौरान जैविक खेती की जानकारी किसान से ली। पीएम मोदी के आव्हान पर किसान पुनाराम ने अपने खेत में जैविक खेती की शुरुआत की है जिससे उन्हें हर साल लगभग 4 लाख रुपये की बचत हो रही है। किसान ने बताया कि उनके द्वारा उगाई जाने वाली सभी फसलें जैविक पद्धति से तैयार की जाती हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। सांसद साहू ने किसान पुनाराम के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य किसानों से भी जैविक खेती अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से न केवल आर्थिक लाभ होता है बल्कि यह पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ डायनेमिक कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत आज से श्रीनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हो गई है।। कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन एसोसिएशन के संरक्षक सुरेशचंद्र सलाेटकर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष श्रैय जैन और नंदकिशोर पराड़कर द्वारा आज सुबह 11 बजे किया गया। जिला कराटे प्रमुख राजेश मालवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 कराटे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से निर्मल पब्लिक स्कूल आसाराम गुरुकुल फर्स्ट स्टेप विद्या भूमि दिल्ली पब्लिक स्कूल केडी पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। चैंपियनशिप का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल कौशल को प्रोत्साहित करना है। कैमरामैन राजकुमार लल्ली को कांग्रेस सेवादल ने दी श्रद्धांजलि जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा ग्लोबल चैनल के कैमरामैन राजकुमार उर्फ लल्ली सोनी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि कुछ दिनों पहले राजकुमार सोनी का निधन कलेक्ट्रेट परिसर में हो गया था जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शरद पाठक सहित अन्य सेवादल पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सेवादल के सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह राजकुमार को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्री राम मन्दिर में मनाई जाएगी देव दिवाली शहर के श्री राम मंदिर में देव दीपावली का आयोजन धूमधाम से करने की योजना बनाई गई। श्रीसत्यधर्म मंडल की नई समिति की बैठक में अध्यक्ष मुकुल सोनी ने सदस्यों का परिचय दिया और दीपावली पर्व की रूपरेखा प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष सुभाष साहू ने मंदिर की आर्थिक स्थिति पर जानकारी दी और सचिव सतीश दुबे लाला ने संचालन किया। समिति ने दीपावली के दूसरे दिन देव दीपावली मनाने का निर्णय लिया जिसमें नगरवासियों से भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी पर मंदिर में कम से कम पांच दीपक लाने का आह्वान किया। बैठक में संरक्षक राजू चरणागर कस्तूरचंद जैन एवं अरविंद राजपूत मौजूद रहे।